चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा गांव में पांच वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंकने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि 24 घंटे के भीतर फिर जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के कुरकट्टा बेरीथान नामक स्थान से एक युवक का कंकाल मिला है. कंकाल अरहर के खेत में था. अरहर काटने गए मजदूरों ने इसे देखा और उसके बाद गांव वालों को जानकारी दी.
ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड और दूसरे अन्य साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ है कि मृतक युवक रामजीत गंझू धरतीमारड गांव निवासी मंगर गंझू का पुत्र था. परिजन फागुनी गंझू ने बताया कि होली के दूसरे दिन वह घर से निकला था. उसके बाद दोबारा वापस नहीं लौटा. उसने बताया कि जब वापस नहीं आया, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं उसका कोई अतापता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: रांची से गिरिडीह पैदल ही निकला था युवक, रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि बेरीथान के खेत में युवक का शव है. मौके पर पहुंचकर उसने शव की पहचान की. कपड़ा और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से अरहर के खेत में फेंक दिया है. फिलहाल, कुछ नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल जाएगा.