ETV Bharat / state

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने 2 अनजान शख्स पीटा, पुलिसिया जांच में अपहरणकर्ता निकले दोनों युवक - चतरा में व्यापारी अगवा

चतरा में बच्चा चोर की अफवाह में दो शख्स की जान जाते जाते बच गई. दरअसल ग्रामीणों ने गांव में दो अनजान युवक देखकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिसिया हिरासत में आने के बाद पता चला कि उन दोनों ने व्यापारी को अगवा कर फिरौती की रकम लेने मनहे गांव पहुंचे थे.

villagers beat 2 unknown persons in chatra as child thief
ग्रामीणों ने 2 अनजान शख्स पीटा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:59 AM IST

चतरा: जिला के मनहे गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दो अनजान शख्स जो जमकर पीटा. बाद में पुलिसिया जांच में पता चला कि वो दोनों अपहरणकर्ता हैं और फिरौती की रकम लेने गांव आए थे. गिरिडीह जिला के खोरी महुवा के दीपक कुमार और चतरा जिला मयूरहंड थाना के पथरा गांव के शशि कुमार से पूछताछ में पुलिस ने अपहरणकांड का खुलासा किया और व्यापारी को मुक्त करा लिया.

व्यापारी को किया था अगवा

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के हार्डवेयर व्यापारी हिमांशु मंडल (26 वर्ष) अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने मुक्त किया था. जानकारी अनुसार अपहरणकर्ताओं ने हार्डवेयर के दुकान से व्यापारी का अपहरण किया था. पांच अपहरणकर्ताओं ने नाटकीय ढंग से युवक को दुकान से उठा लिया. इसकी लिखित सूचना अभिभावक अमृत मंडल ने बिरनी थाना में दिया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी

खुद ही फंस गए अपराधी

गिरिडीह पुलिस दिन भर बरही चौपारण और मयूरहंड की सीमा पर सर्च करते रही. इसी दौरान फिरौती का पैसा लेने अपहरणकर्ताओं में गिरिडीह जिला के खोरी महुवा के दीपक कुमार, चतरा जिला मयूरहंड थाना के पथरा गांव के शशि कुमार मनहे गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने अनजान युवक देख बच्चा चोर समझ जम कर धुनाई किया. पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर गौरक्षणि जंगल से चतरा जिला के मयूरहंड थाना क्षेत्र के बलिया गांव के संजय पंडा को हिरासत में लिया। व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने कब्जा में लिया. सर्च अभियान से चौपारण जीटी रोड से लावारिस खड़ी चार पहिया वाहन और पिस्टल बरामद किया गया.

वहीं मयूरहंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनहे गांव के कूप में चुंबक से सर्च अभियान चलाया जहां पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. अभियान में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार, मयूरहंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

चतरा: जिला के मनहे गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दो अनजान शख्स जो जमकर पीटा. बाद में पुलिसिया जांच में पता चला कि वो दोनों अपहरणकर्ता हैं और फिरौती की रकम लेने गांव आए थे. गिरिडीह जिला के खोरी महुवा के दीपक कुमार और चतरा जिला मयूरहंड थाना के पथरा गांव के शशि कुमार से पूछताछ में पुलिस ने अपहरणकांड का खुलासा किया और व्यापारी को मुक्त करा लिया.

व्यापारी को किया था अगवा

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के हार्डवेयर व्यापारी हिमांशु मंडल (26 वर्ष) अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने मुक्त किया था. जानकारी अनुसार अपहरणकर्ताओं ने हार्डवेयर के दुकान से व्यापारी का अपहरण किया था. पांच अपहरणकर्ताओं ने नाटकीय ढंग से युवक को दुकान से उठा लिया. इसकी लिखित सूचना अभिभावक अमृत मंडल ने बिरनी थाना में दिया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी

खुद ही फंस गए अपराधी

गिरिडीह पुलिस दिन भर बरही चौपारण और मयूरहंड की सीमा पर सर्च करते रही. इसी दौरान फिरौती का पैसा लेने अपहरणकर्ताओं में गिरिडीह जिला के खोरी महुवा के दीपक कुमार, चतरा जिला मयूरहंड थाना के पथरा गांव के शशि कुमार मनहे गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने अनजान युवक देख बच्चा चोर समझ जम कर धुनाई किया. पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर गौरक्षणि जंगल से चतरा जिला के मयूरहंड थाना क्षेत्र के बलिया गांव के संजय पंडा को हिरासत में लिया। व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने कब्जा में लिया. सर्च अभियान से चौपारण जीटी रोड से लावारिस खड़ी चार पहिया वाहन और पिस्टल बरामद किया गया.

वहीं मयूरहंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनहे गांव के कूप में चुंबक से सर्च अभियान चलाया जहां पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. अभियान में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार, मयूरहंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.