ETV Bharat / state

चतरा: बिजली कटौती से परेशान होकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी - चतरा समाचार

चतरा में लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. इसी कड़ी में चतरा के हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी, पत्थलगड़ा और सिमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में बिजली कटने के कारण गांव वालों ने रोड पर जम कर नारेबाजी की और इसका विरोध किया.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:28 PM IST

चतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच जिले वासियों को बिजली रानी की बेरुखी रुला रही है. स्थिति यह है कि जिले के आधा दर्जन प्रखंडों में उपभोक्ताओं को बिजली के दर्शन तक नसीब नहीं हो रहे हैं. ऐसे में न सिर्फ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलने को विवश हैं, बल्कि वे इसका विरोध करने के लिए सड़क पर उतर गये हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोग ले रहे पेड़ों का सहारा

चतरा जिले के हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी, पत्थलगड़ा और सिमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण इलाकों की हालत बिजली को लेकर बेहद खराब है. जहां 24 घंटों में बमुश्किल आधे से 1 घंटे ही लोगों को बिजली रानी अपना दर्शन दे रही है. बिजली की इस बेरुखी से उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग पेड़ों का सहारा ले रहे हैं.

बिजली कम लेकिन बिल ज्यादा

बिजली विभाग के इस मनमाने रवैये के विरुद्ध लोग कानून को हाथ में लेकर अब सड़क पर उतरने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इन प्रखंडों में यदा-कदा विद्युत आपूर्ति होने के बाद भी यहां के लोगों को लंबी चौड़ी बिजली बिल थमाई जा रही है. जिससे न सिर्फ लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार एक तरफ लॉकडाउन का पालन कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम कोरोना से जंग जीत सके. लेकिन दूसरी तरफ लगातार बिजली कटौती की जा रही है. जिसके कारण लोग बाहर निकलने को बाध्य हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस स्थिति में सुधार नहीं हुई. तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.

चतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच जिले वासियों को बिजली रानी की बेरुखी रुला रही है. स्थिति यह है कि जिले के आधा दर्जन प्रखंडों में उपभोक्ताओं को बिजली के दर्शन तक नसीब नहीं हो रहे हैं. ऐसे में न सिर्फ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलने को विवश हैं, बल्कि वे इसका विरोध करने के लिए सड़क पर उतर गये हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोग ले रहे पेड़ों का सहारा

चतरा जिले के हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, कान्हाचट्टी, पत्थलगड़ा और सिमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण इलाकों की हालत बिजली को लेकर बेहद खराब है. जहां 24 घंटों में बमुश्किल आधे से 1 घंटे ही लोगों को बिजली रानी अपना दर्शन दे रही है. बिजली की इस बेरुखी से उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग पेड़ों का सहारा ले रहे हैं.

बिजली कम लेकिन बिल ज्यादा

बिजली विभाग के इस मनमाने रवैये के विरुद्ध लोग कानून को हाथ में लेकर अब सड़क पर उतरने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इन प्रखंडों में यदा-कदा विद्युत आपूर्ति होने के बाद भी यहां के लोगों को लंबी चौड़ी बिजली बिल थमाई जा रही है. जिससे न सिर्फ लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार एक तरफ लॉकडाउन का पालन कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम कोरोना से जंग जीत सके. लेकिन दूसरी तरफ लगातार बिजली कटौती की जा रही है. जिसके कारण लोग बाहर निकलने को बाध्य हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस स्थिति में सुधार नहीं हुई. तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.