चतराः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह पंचायत के सुगी गांव के समीप झारखंड सीमा से सटे बिहार बॉर्डर के लीलाजन नदी में अपराधियों ने एक पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनका कंपाउंडर विशाल यादव इस घटना में बाल-बाल बच गया.
मृतक की पहचान हेमजापुर गांव निवासी डॉ संजय कुमार पासवान के रूप में हुई. घटना उस समय घटी जब मवेशी का इलाज कर डॉक्टर अपने घर हेमजापुर लौट रहे थे. इसी दौरान लीलाजन नदी में झारखंड सीमा से मात्र 10 फीट की दूरी पर बिहार के घोड़ाघाट गांव के क्षेत्र में गोली मारी गयी.
यह भी पढ़ेंः महिला ने लगाया 17 लोगों पर गैंगरेप का आरोप
मृतक को दो गोली सीने से आर-पार कर गयी. बताया जाता है कि नदी पार होने के लिए चिकित्सक बाइक से उतरकर नदी पार कर किनारे खड़ा कर जूते पहन रहे थे. इसी दौरान लाल रंग की बिना नंबर की बाइक से तीन अपराधी आए और एक ने पिस्टल निकालकर डॉक्टर को गोली मार दी.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.