चतरा: जिला के कोयलांचल टंडवा प्रखंड के बिंगलात में ट्रांसपोर्ट कंपनियां ट्रक मालिकों को बकाया भाड़ा का भुगतान नहीं कर रही है, जिससे त्रस्त वाहन मालिक जुगेश्वर कुमार साव ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर ट्रक, हाइवा एशोसिएशन और ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलित वाहन मालिकों ने सीसीएल क्षेत्र आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ढुलाई का काम रोककर चक्का जाम कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:-TSPC नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, पुलिस से लूटी गई राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस जब्त
जुगेश्वर कुमार साव के परिजनों ने बताया कि अगर ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां कोयला ढुलाई के एवज में समय पर भाड़ा का भुगतान कर देती तो आज जुगेश्वर जिंदा होता. परिजनों ने स्थानीय थाना में ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर सिमरिया एसडीओ ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, अगर ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां पूरे मामले में दोषी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.