चतराः जिले के टंडवा आम्रपाली विंगलात गांव निवासी व ट्रक मालिक जुगेश्वर कुमार ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 25 वर्षीय जुगेश्वर कुमार आम्रपाली कोल परियोजना में ट्रक चलाता था, लेकिन कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों की ओर से भाड़ा का भुगतान समय पर नहीं किया गया, जिससे गाड़ी की किस्त भरना मुश्किल पड़ रहा था. ऐसे में अंततः तीन दिन पूर्व फाइनेंसर ने वाहन को सीज कर लिया.
वाहन खींचे जाने के बाद जुगेश्वर कुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. सदमे में रहकर परेशान विषपान कर लिया और आत्महत्या कर ली. जुगेश्वर के निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है. वहीं, हाइवा एसोसिएशन ने मामले को लेकर ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.