ETV Bharat / state

हेमंत सरकार पर जमकर बरसी केंद्रीय राज्य मंत्री, लगाया किसानों को उनके अधिकारों से वंचित करने का आरोप - झारखंड न्यूज

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक रविवार को चतरा पहुंची. यहां उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने किसानों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है.

Union Minister of State
केंद्रीय राज्य मंत्री
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:59 PM IST

चतरा: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंची. यहां उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजना की समीक्षा की. समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने किसानों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है. लेकिन राज्य सरकार ने झारखंड में लागू नहीं किया है. चतरा में पीएम हेल्थ केयर्स योजना के क्रियान्वयन में भी कोताही बरती गई है. समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शीघ्र सुधार करें.

क्या कहती हैं केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर कमियां दिखीं हैं, जिसमें सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत जरुरतमंदों को लाभ पहुंचाएं.

प्रतिमा भौमिक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था भी लचर है. वहीं, महिला चिकित्सकों की भी कमी है. इससे महिलाओं को इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि डीसी सरकार से पत्राचार कर महिला चिकित्सकों की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही सिविल सर्जन को अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि बैठक में नीति आयोग की ओर से एस्पिरेशन डिस्ट्रिक्ट के लिए निर्धारित 49 इंडिकेटर योजनाओं का रिवयू की है. बैठक में जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे.

चतरा: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंची. यहां उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजना की समीक्षा की. समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने किसानों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है. लेकिन राज्य सरकार ने झारखंड में लागू नहीं किया है. चतरा में पीएम हेल्थ केयर्स योजना के क्रियान्वयन में भी कोताही बरती गई है. समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शीघ्र सुधार करें.

क्या कहती हैं केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर कमियां दिखीं हैं, जिसमें सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत जरुरतमंदों को लाभ पहुंचाएं.

प्रतिमा भौमिक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था भी लचर है. वहीं, महिला चिकित्सकों की भी कमी है. इससे महिलाओं को इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि डीसी सरकार से पत्राचार कर महिला चिकित्सकों की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही सिविल सर्जन को अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि बैठक में नीति आयोग की ओर से एस्पिरेशन डिस्ट्रिक्ट के लिए निर्धारित 49 इंडिकेटर योजनाओं का रिवयू की है. बैठक में जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.