चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के ईचातु गांव में विवादित जमीन पर अधिकार को लेकर ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठियां बरसाई गई. इस दौरान कई ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और उनकी टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.
न्यायालय में भी लंबित है मामला
जानकारी के अनुसार, गांव के ही बालो यादव के परिजन अपनी खतियान जमीन पर वर्षों से काबिज हैं और खेती करते आ रहे हैं. मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद सुरेश यादव 20-25 लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गया और विवादित जमीन की जुताई शुरू करते हुए गाली-गलौज शुरू करने लगा. जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्वजों की अर्जित की गई जमीन पर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं, लेकिन सुरेश यादव और उसके परिजन हाल के दिनों में जाली हुकुमनामा बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. जिसके बाद यह मामला अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में भी लंबित है.
ये भी पढ़ें- हर बच्चा हो शिक्षित, मिले अधिकार, डायना अवार्ड से सम्मानित नीरज का यही है प्रयास
होगी कार्रवाई
मामले की सुनवाई करते हुए एसडीओ कोर्ट ने दोनों पक्षों को यथावत स्थिति बनाए रखने का निर्देश भी जारी किया है, लेकिन इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग कानून को अपने हाथ में लेकर अवैध रूप से खेती करवाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि चुकी उक्त जमीन का विवाद एसडीओ न्यायालय में लंबित है. ऐसे में मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों के 30 लोगों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है. न्यायालय से निर्देश मिलते ही निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी.