चतराः जिला पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- रांची में नबालिग से दुष्कर्म मामलाः न्ययायुक्त ने लिया संज्ञान, डालसा ने पीड़िता को पहुंचाई सहायता
वहीं, गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा भी जब्त किया है. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्करी के धंधे में संलिप्त कुछ तस्कर अफीम लेकर चतरा से जोरी की ओर आ रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही तीन तस्करों को शक के आधार पर पकड़ा गया. जिनके पास से तीन किलो गिला अफीम के साथ एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया, जबकि एक अन्य अपराधी उत्तम यादव मौके से भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चतरा शहर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं. ये लोग अफीम की तस्करी करने जोरी के रास्ते बिहार जा रहे थे.