चतराः जिले में ब्राउन शुगर और अफीम तस्कर सक्रिय हैं. इन तस्करों की कमर तोड़ने में पुलिस जुटी है. यही वजह है कि चतरा पुलिस ने 70 लाख रुपये की ब्राउन शुगर की खेप जब्त किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंःBrown Sugar Smuggling in Jharkhand: चतरा में 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसपी राकेश रंजन को ब्राउन शुगर और अफीम की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आलोक में तत्काल एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर थाने की स्पेशल टीम ने लोवागड़ा में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 740 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम अफीम, 3 लाख 89 हजार कैश, 56 किलो 300 ग्राम अमोनियम क्लोराइड, कार, स्कूटी, डिजिटल वेटिंग मशीन और तीन मोबाइल बरामद किया है.
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जैसे ही ब्राउन शुगर की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस की टीम ने लोवागड़ा में छापेमरी की. इस छापेमारी के दौरान विजाय डांगी, नितेश कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसमें मनीष और नितेश दोनों विजय डांगी के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं. जेल से निकलने के बाद दुबारा तस्करी में लग गया है. एसपी ने बताया कि अफीम से ब्राउन शुगर तैयार करता था और झारखंड के साथ साथ बिहार और अन्य राज्यों में सप्लाई करता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.