ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से दहला चतरा, दहशत में लोग - एक दिन में तीन हत्या

24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन हत्याओं से चतरा जिला दहल उठा है. वहीं एक दिन में तीन हत्या होने से चतरावासी दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Chatra police, crime in Chatra, killing three people in Chatra, killing three in a day, चतरा पुलिस, चतरा में अपराध, चतरा में तीन लोगों की हत्या, एक दिन में तीन हत्या
पड़ा शव
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:11 PM IST

चतरा: 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन हत्याओं से चतरा जिला दहल उठा है. पहली वारदात सिमरिया थाना क्षेत्र के हफूवा गांव की है. जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम पिंटू राम है वो हफूवा का ही रहने वाला था. हत्यारों ने घर के ही पास हत्या कर चापाकल के पास शव को फेंक दिया.

देखें पूरी खबर

हत्या का मामला दर्ज
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में पिंटू की पत्नी सविता देवी ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में भिड़े दो व्यवसायी, जमकर हुई मारपीट

दूसरी वारदात
वहीं, दूसरी घटना पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के डमोल नावाडीह गांव में घटी है. जहां ओझागुनी और झाड़-फूंक के आरोप में तुलसी सिंह की हत्या कर उनका शव को एक नाले मे फेंक दिया. पत्थलगड़ा पुलिस ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. मामले में मृतक के बेटे ने लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

तीसरी वारदात
तीसरी घटना हंटरगंज और जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीमा की है. जिसके कारण शव को पुलिस उठाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय विवादों को निपटाने में ही लगा दी. जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी वारियर के हस्तक्षेप करने पर युवती का शव चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा: कीचड़ में दबा मिला शव, खा रहे थे कीड़े

कौलेश्वरी पर्वत पर मिली युवती की लाश
बता दें कि युवती की लाश जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल कौलेश्वरी पर्वत पर मिली. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 20 वर्षीय अज्ञात युवती की हत्या कर कौलेश्वरी पर्वत पर ही फेंक दिया गया है. इस तरह बीते 24 घंटे के दरमियान चतरा जिला तीन हत्याओं से दहल गया है. चतरा में तीन हत्याओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

चतरा: 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन हत्याओं से चतरा जिला दहल उठा है. पहली वारदात सिमरिया थाना क्षेत्र के हफूवा गांव की है. जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम पिंटू राम है वो हफूवा का ही रहने वाला था. हत्यारों ने घर के ही पास हत्या कर चापाकल के पास शव को फेंक दिया.

देखें पूरी खबर

हत्या का मामला दर्ज
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में पिंटू की पत्नी सविता देवी ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में भिड़े दो व्यवसायी, जमकर हुई मारपीट

दूसरी वारदात
वहीं, दूसरी घटना पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के डमोल नावाडीह गांव में घटी है. जहां ओझागुनी और झाड़-फूंक के आरोप में तुलसी सिंह की हत्या कर उनका शव को एक नाले मे फेंक दिया. पत्थलगड़ा पुलिस ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. मामले में मृतक के बेटे ने लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

तीसरी वारदात
तीसरी घटना हंटरगंज और जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीमा की है. जिसके कारण शव को पुलिस उठाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय विवादों को निपटाने में ही लगा दी. जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी वारियर के हस्तक्षेप करने पर युवती का शव चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा: कीचड़ में दबा मिला शव, खा रहे थे कीड़े

कौलेश्वरी पर्वत पर मिली युवती की लाश
बता दें कि युवती की लाश जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल कौलेश्वरी पर्वत पर मिली. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 20 वर्षीय अज्ञात युवती की हत्या कर कौलेश्वरी पर्वत पर ही फेंक दिया गया है. इस तरह बीते 24 घंटे के दरमियान चतरा जिला तीन हत्याओं से दहल गया है. चतरा में तीन हत्याओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Intro:चतरा: 24 घंटे के भीतर तीन हत्याओं से दहला चतरा, लोगों में दहशत

चतरा: 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन हत्याओं से चतरा जिला दहल उठा है। पहली वारदात सिमरिया थाना क्षेत्र के हफूवा गांव की एक युवक को गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक इसी गांव का महंगू राम के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू राम है। हत्यारों ने घर के ही पास हत्या कर घर के बगल में चापाकल के पास शव को फेंक दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी सविता देवी ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराई है।

1.बाइट: स्थानीय ग्रामीण
2. बाइट: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बचन देव कुजुरBody:वहीं दूसरी घटना पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के डमोल नावाडीह गांव में घटी है। जहां ओझा गुनी और झाड़-फूंक के आरोप में तुलसी सिंह की हत्या कर उनका शव को एक नाले मे फेंक दिया। पत्थलगड़ा पुलिस ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे अंतः परीक्षण कराने के लिए चतरा भेज दिया। मृतक की हत्या से संबंधित मामला पत्थलगड़ा थाने में मृतक के पुत्र लिखित बयान पर दर्ज किया गया है। Conclusion:तीसरी घटना हंटरगंज और जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीमा पर की है जिसके कारण शव को पुलिस उठाने में बारह घंटे से ज्यादा का समय विवादों को निपटाने में ही व्यतीत कर दिया था। जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी बरियार के हस्तक्षेप करने पर उक्त मृतक युवती का शव चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उक्त युवती जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल कौलेश्वरी पर्वत पर मिली ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 20 वर्षीय अज्ञात युवती की हत्या कर कौलेश्वरी पर्वत पर ही फेंक दिया गया था। उसकी हत्या क्यों और किस लिए की गई है यह भी रहस्य बना हुआ है। इस तरह बीते 24 घंटे के दरमियान चतरा जिला तीन हत्याओं से दहल गया है। चतरा में तीन हत्याओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मोहम्मद अरबाज ईटीवी भारत चतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.