चतरा: सिमरिया थाना इलाके में हुई आदम नाम के शख्स की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. आदम की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में की गई थी. पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या के आरोपी धनेश्वर महतो, किशुन महतो, हुसैनी महतो सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव के रहने वाले हैं.
टीम गठित कर कार्रवाई
एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने बताया कि मृतक के भाई असलम अंसारी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कांड संख्या 13/ 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 1 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
क्रशर में हाइवा चालक था आदम
टीम गोपेरा गांव जा रही थी कि सिकरी गांव के पास तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि गोपेरा गांव में हाइवा चालक आदम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में लाठी डंडे से मारकर कर दी गई थी. आदम सुधीर सिंह के क्रशर में हाइवा चालक था.