चतरा: जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के समीप सराकर की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की धज्जियां उड़ रही है. दरअसल, यहां संचालित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल के पास मनचलों के जमावड़े पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस बाबत छात्राओं ने सिमरिया पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मनचले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
छोड़ना पड़ेगा स्कूल
छात्राओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि विद्यालय आने-जाने के क्रम में मनचले युवक उन्हें परेशान करते हैं. विद्यालय परिसर और गेट स्थित एक दुकान पर मनचलों का जमावड़ा लगता है और वे सिगरेट, गुटखा आदि का सेवन करते हुए उधर से गुजरने वाली लड़कियों पर भद्दे कमेंट करते हैं. छात्राओं का कहना है कि इस कारण उन्हें स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए, जब तक प्रशासन कुछ एक्शन नहीं लेती और मनचलों पर कार्रवाई नहीं करती है तब तक लगता है उन्हें स्कूल ही छोड़ना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर 25 नवंबर को होगी मोदी की जनसभा, हर चुनाव के लिए भाग्यशाली रही है यहां की रैली
नहीं हैं छात्राएं महफूज
विद्यालय की सभी छात्राओं ने हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन देकर सिमरिया थाना को शख्तर कानूनी कार्रवाई करने के साथ सुरक्षा की मांग की है. अब सवाल यह उठता है कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं स्कूल में भी छात्राएं अगर महफूज नहीं समझेंगी खुद को तो सरकार की योजना सफल कैसे होगी.
पुलिस ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा
इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जब सिमरिया पुलिस से बात की तो पुलिस ने भरोसा दिलाया कि छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्हें कोई दिक्कत न हो इस बाबत स्कूल के रास्ते में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी ताकि छात्रों को कोई दिक्कत न हो सके.