ETV Bharat / state

चतरा में पुलिस-ग्रामीणों में पथराव, कंपनी में तोड़फोड़ और आगजनी

चतरा जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी परियोजना परिसर में अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर बीते 14 माह से आंदोलित रैयतों पर सोमवार को पुलिस-ग्रामीणों में झड़प हो गई. दोनों ओर से पत्थर फेंके गए. बाद में ग्रामीणों ने एक कंपनी में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की.

Stone pelting between police and villagers in Chatra
चतरा में पुलिस और ग्रामीणों में पथराव
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 9:51 PM IST

चतरा: चतरा के टंडवा एनटीपीसी परियोजना परिसर के मुख्य गेट के सामने तीन सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे भू-रैयतों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को अचानक झड़प हो गई. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालात यहां तक बिगड़े कि पुलिस और ग्रामीणों में पथराव हो गया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े. इस झड़प में आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल हुए हैं. बाद में प्रशासन ने आंदोलनकारियों के धरनास्थल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जानिए क्यों

तीन सूत्री मांगों को लेकर विगत 23 फरवरी से विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले धरना पर बैठे भू-रैयतों ने परियोजना में अनिश्चितकालीन बंदी करा रखी थी. इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल अधिकारी सिमरिया ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी थी. इसी बीच पहुंची फोर्स से आंदोलनकारी महिलाओं की बकझक हो गई. इस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो भू-रैयत आक्रोशित हो उठे और पथराव करने लगे.

देखें पूरी खबर

स्थिति ऐसी हो गई की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस क्रम में आधा दर्जन अनशनकारियों को चोट लगी, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं आंदोलनकारियों को धरनास्थल से भगाने को लेकर पुलिस ने टेंट को जेसीबी से उखाड़ दिया.

देखें पूरी खबर

कंपनी में तोड़फोड़, आगजनीः दूसरी ओर आक्रोशित आंदोलनकारियों ने सिंप्लेक्स कंपनी में आगजनी करते हुए तोड़फोड़ की और एक हाइवा सहित 50 से अधिक वाहनों में आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम था. हालात पर काबू पाने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं रांची-टंडवा मुख्य पथ पर आवागमन भी बाधित हो गया.

चतरा: चतरा के टंडवा एनटीपीसी परियोजना परिसर के मुख्य गेट के सामने तीन सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे भू-रैयतों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को अचानक झड़प हो गई. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालात यहां तक बिगड़े कि पुलिस और ग्रामीणों में पथराव हो गया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े. इस झड़प में आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल हुए हैं. बाद में प्रशासन ने आंदोलनकारियों के धरनास्थल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जानिए क्यों

तीन सूत्री मांगों को लेकर विगत 23 फरवरी से विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले धरना पर बैठे भू-रैयतों ने परियोजना में अनिश्चितकालीन बंदी करा रखी थी. इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल अधिकारी सिमरिया ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी थी. इसी बीच पहुंची फोर्स से आंदोलनकारी महिलाओं की बकझक हो गई. इस पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो भू-रैयत आक्रोशित हो उठे और पथराव करने लगे.

देखें पूरी खबर

स्थिति ऐसी हो गई की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस क्रम में आधा दर्जन अनशनकारियों को चोट लगी, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं आंदोलनकारियों को धरनास्थल से भगाने को लेकर पुलिस ने टेंट को जेसीबी से उखाड़ दिया.

देखें पूरी खबर

कंपनी में तोड़फोड़, आगजनीः दूसरी ओर आक्रोशित आंदोलनकारियों ने सिंप्लेक्स कंपनी में आगजनी करते हुए तोड़फोड़ की और एक हाइवा सहित 50 से अधिक वाहनों में आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम था. हालात पर काबू पाने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं रांची-टंडवा मुख्य पथ पर आवागमन भी बाधित हो गया.

Last Updated : Mar 7, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.