चतरा: जिले में एक बार फिर बेलगाम रफ्तार ने कहर बरपाया है. टंडवा थाना क्षेत्र के रहमत नगर के समीप बेलगाम अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
आक्रोश में ग्रामीण
घटना टंडवा थाना क्षेत्र के रहमत नगर इलाके की है. इधर आक्रोशित ग्रामीण घटना के विरोध में सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टंडवा पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास में लगी रही. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है. मृतक युवक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव निवासी सुरेश साव के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है.