चतरा, सिमरिया: जिले के टंडवा में संचालित कोल परियोजनाओं में चलने वाले कोयला वाहन मौत बनकर घरों का चिराग बुझा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी की हादसे में मौत हो रही है. ताजा मामले में कटकमसांडी से कोयला खाली करके टंडवा आम्रपाली की ओर जा रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने 24 साल के बिरहोर प्रभु को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ कोल वाहनों के लिए बाईपास सड़क की मांग की है.
ये भी देखें- इस गांव में एक ही घाट पर बुझती है इंसानों और जानवरों की प्यास
जानकारी के अनुसार, बिरहोर प्रभु सिमरिया बाजार से सब्जी खरीद कर अपने गांव हर्षनाथपुर जा रहा था. इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई.