ETV Bharat / state

चतरा: हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने किया हंगामा - मुआवजा के साथ-साथ बाईपास सड़क की कर रहे मांग

चतरा के टंडवा में बाईपास सड़क नहीं होने के कारण आए दिन सड़क हादसा की खबरें सामने आ रही हैं. लगातार कोल वाहनों से हो रही मौत से लोग सहम गए हैं. ताजा मामले में एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.

हाईवा के चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:21 PM IST

चतरा, सिमरिया: जिले के टंडवा में संचालित कोल परियोजनाओं में चलने वाले कोयला वाहन मौत बनकर घरों का चिराग बुझा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी की हादसे में मौत हो रही है. ताजा मामले में कटकमसांडी से कोयला खाली करके टंडवा आम्रपाली की ओर जा रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने 24 साल के बिरहोर प्रभु को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ कोल वाहनों के लिए बाईपास सड़क की मांग की है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- इस गांव में एक ही घाट पर बुझती है इंसानों और जानवरों की प्यास


जानकारी के अनुसार, बिरहोर प्रभु सिमरिया बाजार से सब्जी खरीद कर अपने गांव हर्षनाथपुर जा रहा था. इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

चतरा, सिमरिया: जिले के टंडवा में संचालित कोल परियोजनाओं में चलने वाले कोयला वाहन मौत बनकर घरों का चिराग बुझा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी की हादसे में मौत हो रही है. ताजा मामले में कटकमसांडी से कोयला खाली करके टंडवा आम्रपाली की ओर जा रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने 24 साल के बिरहोर प्रभु को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ कोल वाहनों के लिए बाईपास सड़क की मांग की है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- इस गांव में एक ही घाट पर बुझती है इंसानों और जानवरों की प्यास


जानकारी के अनुसार, बिरहोर प्रभु सिमरिया बाजार से सब्जी खरीद कर अपने गांव हर्षनाथपुर जा रहा था. इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Intro:चतरा: मौत बनकर घरों के चिराग बुझा रहा कोयला वाहन, बिरहोर युवक की मौत

चतरा/सिमरिया: जिले के टंडवा में संचालित कोल परियोजनाओं में चलने वाले कोयला वाहन मौत बनकर घरों का चिराग बुझा रहा है। रोज हो रही मौतों से कोहराम मचा हुआ है। मातम के माहौल के बीच लगातार कुचली जा रही जिंदगियों से बहती खून की धारा से टंडवा सिमरिया और चतरा की सड़कें लाल हो रही है। लगातार कोल वाहनों से हो रही मौत से लोग सहम गए हैं। आए दिन हर किसी के घर में रोने की आवाज सुनाई दे रही है। माता पिता का भी बच्चों के सिर से हाथ उठा रहा है। कल किसकी घर से रोने की आवाज निकलेगी यह किसी को पता नहीं है। कोयला वाहन की बाईपास सड़क नहीं होने के कारण आए दिन हर किसी घर के आंगन से चित्कार और दहाड़ मारकर रोने की आवाज निकल रही है।

1. बाईट--- स्थानीय महिला
2. बाईट--- स्थानीय ग्रामीणBody:एक बार फिर कोयला वाहन का भेंट आदिम जनजाति का युवक चढ़ा है। कटकमसांडी से कोयला खाली करके टंडवा आम्रपाली की ओर जा रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने 24 वर्षीय बिरहोर प्रभु की अपने चपेट में ले लिया। जिससे बिरहोर प्रभु की गंभीर अवस्था में हजारीबाग रेफर उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के विरोध में आकर्षित लोग मृतक के आश्रितों का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ कोल वाहनों के लिए बाईपास सड़क की मांग कर रहा रहे हैं। Conclusion:जानकारी के अनुसार मृतक बिरहोर प्रभु सिमरिया बाजार से सब्जी खरीद कर अपने गांव हर्षनाथ पुर बिरहोर कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

मोहम्मद अरबाज ईटीवी भारत सिमरिया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.