ETV Bharat / state

चतरा: आम्रपाली कोल परियोजना में रैयतों का प्रदर्शन, लोडिंग और डिस्पैच का काम ठप - चतरा में रैयतों का प्रदर्शन

चतरा में सोमवार को सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में प्रबंधन के खिलाफ रैयतों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रैयतों ने कहा कि 4 सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

amrapali coal project
रैयतों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:34 AM IST

चतराः जिले के टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में प्रबंधन के खिलाफ अब रैयतों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है. रैयत अब अपने अधिकारों को लेकर न सिर्फ मुखर चुके हैं, बल्कि सीसीएल प्रबंधन से आर-पार के मूड में भी हैं. इसी क्रम में सोमवार को रैयतों ने अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रैयतों ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में परियोजना से कोयले का उत्पादन, लोडिंग और डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप कर दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सीएम ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश, विपक्ष पर साधा निशाना

लोडिंग और डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप
मौके पर रैयतों ने कहा है कि अब सीसीएल प्रबंधन के चिकनी चुपड़ी बातों में वह नहीं आएंगे, जिस तरह सीसीएल प्रबंधन ने उनकी भूमि का अधिग्रहण किया है. उसी तरह नियम और शर्तों के मुताबिक परियोजना में जमीन देने वाले सभी भूमि मालिकों को नौकरी और मुआवजा देने पर भी प्रबंधन अब गंभीरता से विचार करें. अन्यथा अब अपने अधिकारों के लिए रैयत खुलकर आंदोलन के मूड में आ चुके हैं. इसके साथ ही कहा कि जब तक रैयतों की मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी परिस्थिति में परियोजना से कोयले का लोडिंग और डिस्पैच नहीं होने देंगे. मौके पर रैयतों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रैली भी निकाली. रैयतों ने वादों को पूरा करने के बजाय सीसीएल पर ठगी का आरोप लगाया है.

चतराः जिले के टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में प्रबंधन के खिलाफ अब रैयतों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है. रैयत अब अपने अधिकारों को लेकर न सिर्फ मुखर चुके हैं, बल्कि सीसीएल प्रबंधन से आर-पार के मूड में भी हैं. इसी क्रम में सोमवार को रैयतों ने अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रैयतों ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में परियोजना से कोयले का उत्पादन, लोडिंग और डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप कर दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सीएम ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश, विपक्ष पर साधा निशाना

लोडिंग और डिस्पैच का काम पूरी तरह ठप
मौके पर रैयतों ने कहा है कि अब सीसीएल प्रबंधन के चिकनी चुपड़ी बातों में वह नहीं आएंगे, जिस तरह सीसीएल प्रबंधन ने उनकी भूमि का अधिग्रहण किया है. उसी तरह नियम और शर्तों के मुताबिक परियोजना में जमीन देने वाले सभी भूमि मालिकों को नौकरी और मुआवजा देने पर भी प्रबंधन अब गंभीरता से विचार करें. अन्यथा अब अपने अधिकारों के लिए रैयत खुलकर आंदोलन के मूड में आ चुके हैं. इसके साथ ही कहा कि जब तक रैयतों की मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी परिस्थिति में परियोजना से कोयले का लोडिंग और डिस्पैच नहीं होने देंगे. मौके पर रैयतों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रैली भी निकाली. रैयतों ने वादों को पूरा करने के बजाय सीसीएल पर ठगी का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.