चतरा: जिले में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए अब पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगी. इसके लिए जिले में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. ताकि किसी भी अपराध की घटना को अंजाम देने से पहलें उन्हें रोका जा सके.
पुलिस सीसीटीवी लगवाने के लिए एनटीपीसी की मदद ले रही है. उनकी मदद से जिले के पांच महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगवाया गए हैं. जिनमें मुख्यालय समेत जोरी, हंटरगंज, इटखोरी और सिमरिया के प्रमुख इलाके शामिल हैं.
पुलिस है मुसतैद
मामले पर एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि किसी भी अपराध से निपटने के लिए सीसीटीवी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले हुए हैं जिसमें अपराधी अपराध कर हाइवे से भाग जाते हैं. लेकिन अब सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है बल्कि जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.