चतरा: पुलिस ने जिले में सक्रिय नक्सली संगठनों को बड़ा झटका दिया है. जिले के कुंदा थाना पुलिस ने एसपी अखिलेश वारियर ने भाकपा माओवादी के पूर्व नक्सली सेठा को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कुंदा समेत अन्य स्थानों में करीब आधा दर्जन नक्सल मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. नक्सली सेठा गंजू उर्फ सेन की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सरजमातु गांव से हुई हैं. कई नक्सली मामलों में नामजद अभियुक्त होने के कारण पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सेठा इलाके में माओवादियों का वर्चस्व कम होता देख एमसीसी को छोड़ टीएसपीसी संगठन में चला गया था. उन्होंने ये भी बताया कि नक्सली चुनाव खत्म होने के बाद छुट्टियां मनाने अपने घर आया हुआ था, इसकी सूचना पुलिस को मिली थी.
ये भी पढ़ें-30 सितंबर तक लंबित योजनाओं को पूरा करने का मुख्यमंत्री ने दिया टास्क
पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु एसआई भोलानाथ प्रमाणिक के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर जवानों को अभियान के लिए भेजा. अभियान के दौरान नक्सली सेठा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सेठा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से टीएसपीसी और भाकपा माओवादी से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लग सकती है.