चतरा: शुक्रवार को चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इंसास राइफल के साथ चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सभी उग्रवादी टीएसपीसी(तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के हैं. एसपी ऋषभ कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के पास से इंसास समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज
कोयला लदे वाहनों में लगाई थी आग
एसपी के मुताबिक चारों उग्रवादी टंडवा के आम्रपाली और मगध कोल परियोजना में लेवी को लेकर कोयला लदे वाहनों को जलाने वाले गिरोह में शामिल थे. गिरफ्तार उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर जगनाथ गंझू उर्फ आजाद कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव के मेघाबाद टोला का रहने वाला है. इसके अलावा टंडवा थाना क्षेत्र के उत्तराठी गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह उर्फ चट्टान सिंह, हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुडु गांव निवासी अशोक गंझू और लावालौंग थाना क्षेत्र को गोदगोदिया गांव निवासी पांडू गंझू उर्फ जितेंद्र की गिरफ्तारी हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गिरफ्तार उग्रवादियों ने 15 और 26 अप्रैल को कोयला लदे वाहनों में आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसपी ने बताया कि टीएसपीसी जोनल कमांडर जगनाथ गंझू और भीखन गंझू के नेतृत्व में दस्ता को सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी. एसके बाद एएसपी अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन और जिला बल के जवानों से साथ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.