चतराः जिला में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के फरार चल रहे कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- चतरा में 6 अफीम तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में था फरार
इस मामले की जानकारी देते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अफीम तस्करी के मामले में NDPS Act के विभिन्न कांडों में पिछले एक साल से पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
लावालौंग थाना कांड सं0-13/2020 दिए-27.02.2020 धारा-15/17/18/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत देवचंद प्रजापति (45 वर्ष) पे0 युगल प्रजापति, बिनेश प्रजापति (35 वर्ष) पिता बंधु प्रजापति, सुदामा प्रजापति (62 वर्ष) पिता बाबुलाल प्रजापति सभी सा०- भुसाड़ थाना लावालौंग जिला चतरा. लावालौंग थाना कांड सं0-19/20 दिनांक 18.03.20 धारा-15/17/18/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत महाबीर गंझू (40 वर्ष), पे० झरी गंझु, बाढो गंझु (उम्र 50 वर्ष) पिता स्व0 पनसाई गंझु उर्फ बिनेश्वर गंझु, दिलीप गंझु उर्फ सहेंद्र गंझु उर्फ सहुआं (32 वर्ष) पिता झरी गंझु, दशई गंझु उर्फ कजरा गंझु (32 वर्ष) पिता बाढो गंझु ये सभी हाहे थाना लावालौंग से गिरफ्तार किए गए.
इसके साथ ही लावालौंग थाना कांड सं0- 03.21 दिनांक 24.01.21 धारा-18 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुगेश गंझु (30 वर्ष) पे0 बंधन गंझु, कैलु गंझु (30 वर्ष) पिता स्व0 सोमर गंझु, राजु गंझु (30 वर्ष) पिता स्व0 रामजीत गंझु, राजेंद्र गंझु (26 वर्ष) पिता स्व. सन्नु गंझु उर्फ सावन गंझु सभी कोलकोले टोला राजपुर थाना लावालौंग जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी टीम में लावालौंग थाना प्रभारी पुअनि विवेक कुमार, सअनि भोलानाथ राम, सअनि सफीक अंसारी और आईआरबी 03 सैट 68 सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.