चतरा: देश में नए परिवहन नियम लागू हो चुके हैं, जिसका सख्ती से पालन कराने के प्रति पुलिस और प्रशासन हर कोशिश कर रहे हैं. इसके बावजूद चतरा में परिवहन नियमों का पालन करने के बजाय नियमों को चुनौती दी जा रही है. टंडवा थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच हुए जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं, दो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव चिन्ह पर नहीं बोले नीतीश कुमार, फिलहाल तीर पर ही होगा प्रचार
मनमानी महंगी पड़ी
मामला टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरिया-टंडवा मुख्यमार्ग पर स्थित धनगड्डा घाटी की है. जानकारी के अनुसार हाई स्पीड दो बाइक के टक्कर में शिवपुर गांव निवासी बिनोद गंझू नाम के युवक की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने 108 के सहयोग से उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.