चतरा: जिला पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. सिमरिया थाना क्षेत्र के मुरवे स्टेडियम के पास देसी लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अपराधी चतरा थाना क्षेत्र के चूड़ीहार मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार उर्फ दिलु है.
देसी कट्टा और गोली बरामद
पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया है. थाना प्रभारी मो. इलताफ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया टंडवा रोड स्थित मुरवे स्टेडियम के पास कुछ अपराधी स्कॉर्पियो से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.
ये भी पढ़ें- NIA ने मगध-आम्रपाली कोल परियोजना टेरर फंडिंग में कसा शिकंजा, MD समेत पांच ट्रांसपोर्टरों पर दायर होगा चार्जशीट
टीम गठन कर कार्रवाई
वहीं, सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई. वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार छापेमारी टीम का गठन किया गया. शास्त्र बल के साथ छापेमारी के दौरान दिलीप कुमार उर्फ दिलु को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा गया. जबकि इस घटना में शामिल जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी अनूप यादव और हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी गौतम पासवान घटना में शामिल स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा.