चतरा: एनआईए की टीम ने शुक्रवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के एक जाने-माने व्यवसायी आरएन सिंह का घर खंगाला. यह कार्रवाई सुबह छह बजे से शुरू हुई जो दिन के दो बजे तक चली.
कागजातों की जांच पड़ताल
इस दौरान उनके आवास को सशस्त्र पुलिस बल ने घेराबंदी की हुई थी. छापेमारी में सिमरिया बीडीओ अमित मिश्र और थाना प्रभारी शंभू शरण दास को भी शामिल किया गया था. एनआईए की टीम ने उनके आवास के कोने कोने को खंगाला. सभी महत्वपूर्ण कागजातों की जांच पड़ताल की.
ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस दूसरे चरण की चुनाव के लिए है तैयार, खास है तैयारियां
एनआईए ने की छापेमारी
आवास में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों से गहन पूछताछ की. आवास में लगभग नौ- दस घंटे बिताने के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में रामनारायण सिंह का बेटा कोयलांचल का ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को एनआईए पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि टेरर फंडिंग मामले में ही एनआईए ने छापेमारी की है.