चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु गांव के बड़ा तालाब के पास सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर को नक्सलियों ने दिनदहाड़े ही जला दिया. नक्सलियों ने ड्राइवर और मजदूरों की जमकर पिटाई भी की है.
सड़क निर्माण कार्य में लगा था ट्रैक्टर
क्षेत्र में दहशत फैलाने और लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. सड़क निर्माण चतरा के एमएस अनिता देवी कंस्ट्रक्शन नवादा मोड़ से बेलवा मोड़ तक किया जा रहा है.
मुंशी को दी थी धमकी
बता दें कि निर्माण कार्य में लगे मुंशी को तीन दिन पहले लेवी को लेकर धमकी दी गई थी. मुंशी ने न ही मुलाकात की और ने लेवी दी तो नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- लालू से मिले सलीम परवेज, हरिशंकर यादव और पूर्व मंत्री वृषण पटेल, कहा- उनके आने का इंतजार है
हथियार से लैस थे नक्सली
मजदूरों ने बताया कि छह से अधिक संख्या में हथियार से लैस नक्सली आए थे. इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर और सिमरिया थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.