ETV Bharat / state

चतरा में विकास कार्य पर नक्सली साया, मुंशी की पिटाई, रुका सड़क निर्माण कार्य - झारखंड न्यूज

चतरा में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण करा रहे मुंशी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद से सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. नक्सलियों ने मुंशी को बगैर संगठन के इजाजत के निर्माण कार्य शुरू नहीं करने की धमकी भी दी है. पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही है.

चतरा में सड़क निर्माण कार्य पर नक्सली साया
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:38 AM IST

चतरा: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने रोक लगा दी है, साथ ही सड़क निर्माण करा रहे मुंशी छोटन सिंह को मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मुंशी को उपचार के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर

उग्रवादियों के हमले के बाद से सड़क का काम ठप हो गया है. घटना को लेकर गिद्धौर थाना में टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-International Tiger Day: पलामू में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

जानकारी के अनुसार, टीएसपीसी के उग्रवादियों की एक टोली निर्माण कार्य स्थल पर पहुंची और मुंशी को अपने पास बुलाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार दस्ते का नेतृत्व निशांत और बलवंत कर रहे थे. वहीं, नक्सलियों ने मुंशी को बगैर संगठन के इजाजत के निर्माण कार्य शुरू नहीं करने की धमकी भी दी है. बता दें की नक्सलियों ने लेवी की मांग और क्षेत्र में दहशत फैलाने की ईच्छा से घटना को अंजाम दिया है.

चतरा: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने रोक लगा दी है, साथ ही सड़क निर्माण करा रहे मुंशी छोटन सिंह को मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मुंशी को उपचार के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर

उग्रवादियों के हमले के बाद से सड़क का काम ठप हो गया है. घटना को लेकर गिद्धौर थाना में टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-International Tiger Day: पलामू में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

जानकारी के अनुसार, टीएसपीसी के उग्रवादियों की एक टोली निर्माण कार्य स्थल पर पहुंची और मुंशी को अपने पास बुलाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार दस्ते का नेतृत्व निशांत और बलवंत कर रहे थे. वहीं, नक्सलियों ने मुंशी को बगैर संगठन के इजाजत के निर्माण कार्य शुरू नहीं करने की धमकी भी दी है. बता दें की नक्सलियों ने लेवी की मांग और क्षेत्र में दहशत फैलाने की ईच्छा से घटना को अंजाम दिया है.

Intro:चतरा में विकास कार्य पर नक्सली साया, मुंशी की पिटाई कर रोका सड़क निर्माण कार्य

चतरा : चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य पर देर शाम तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने हमला कर रोक लगा दिया है। इतना ही नहीं सड़क निर्माण करा रहे मुंशी छोटन सिंह की भी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मुंशी को उपचार के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है। सड़क का काम रोहमर से मारंगी तक हो कराया जा रहा था।

बाईट : सुरेंद्र यादव, ग्रामीण।

Body:उग्रवादियों के हमले के बाद सड़क का काम ठप हो गया है। संवेदक ने काम को बंद कर दिया है। घटना को लेकर गिद्धौर थाना टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी सचिन दास ने ई टीवी भारत को दुर्भाष पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Conclusion:जानकारी के अनुसार टीएसपीसी के उग्रवादियों की एक टोली निर्माण कार्य स्थल पर पहुंची और मुंशी को अपने पास बुलाया। उसके बाद कुछ पूछताछ की। फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार दस्ते का नेतृत्व निशांत एवं बलवंत कर रहे थे। जाते-जाते नक्सलियों ने मुंशी को बगैर संगठन के इजाजत का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने की धमकी दी है। नक्सलियों ने लेवी की मांग और क्षेत्र में दहशत फैलाने को ले घटना को अंजाम दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.