ETV Bharat / state

लालटेन युग में जी रहा चतरा का यह गांव, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह - डिजिटल इंडिया

चतरा का सिमरिया अनुमंडल का नावाडीह गांव बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. इस गांव में बिजली और अन्य सुविधाओं की बात तो दूर इस गांव तक पहुंचने के लिए एक रास्ता भी नहीं है. वहीं बच्चे भी आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हैं.

nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
चतरा का सिमरिया अनुमंडल का नावाडीह गांव
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:10 PM IST

Updated : May 15, 2021, 7:27 AM IST

चतरा: एक तरफ जहां देश में डिजिटल इंडिया की बात की जा रही. वहीं दूसरी ओर चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल का नावाडीह गांव बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. अनुसूचित जाति बहुल इस गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंच पाई है. अनुसूचित जाति के इस गांव में बिजली और अन्य सुविधाओं की बात तो दूर, इस गांव तक पहुंचने के लिए एक रास्ता भी नहीं है.

जिला मुख्यालय से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव की हालत यह है कि यहां न तो स्कूल है और न ही आंगनबाड़ी केंद्र जैसी कोई अन्य सुविधा. गांव में एक भी स्कूल नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय कर विद्यालय जाते हैं. गांव तक पहुंचने के लिए एक सड़क तक नहीं है. जिस इस कारण अधिकारी और पदाधिकारी भी गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें- यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे



लालटेन की रोशनी में पढ़ाई
आजादी के बाद भी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. इन ग्रामीणों का दुर्भाग्य है कि डिजिटल इंडिया के जमाने में रहकर घर में बिजली नहीं पहुंची. बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इससे सरकार की पोल भी खुल रही है. शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है. गांव की महिलाएं बताती हैं कि चिमनी और लालटेन के सहारे जीवन यापन करना अब मुश्किल हो गया है. गर्मी और बारिश में बहुत दिक्कत होती है.

nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
गांव का कच्चा रास्ता


नहीं मिल रहा पोषाहार योजना का लाभ
गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले पोषाहार योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता. इस कारण गांव के बच्चे भी कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. यहां के ग्रामीण खेती के अलावा पत्थर तोड़कर अपना जीवन यापन करते हैं. उनका कहना है कि सरकार की ओर से भले ही कागजों पर उनके लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि अनुसूचित जातियों को धरातल पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
बिना बिजली के पढ़ाई करते बच्चे
बिचोलिये खा रहे पैसाग्रामीणों का कहना है कि उनके हिस्से से मिलने वाला लाभ बिचौलिये खा जा रहे हैं. गांव में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. इस संबंध में सिमरिया विधायक से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की समस्याओं को दूर किया जाएगा.
nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
पेयजल के लिए मशक्कत करती महिलाएं

चतरा: एक तरफ जहां देश में डिजिटल इंडिया की बात की जा रही. वहीं दूसरी ओर चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल का नावाडीह गांव बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. अनुसूचित जाति बहुल इस गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंच पाई है. अनुसूचित जाति के इस गांव में बिजली और अन्य सुविधाओं की बात तो दूर, इस गांव तक पहुंचने के लिए एक रास्ता भी नहीं है.

जिला मुख्यालय से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव की हालत यह है कि यहां न तो स्कूल है और न ही आंगनबाड़ी केंद्र जैसी कोई अन्य सुविधा. गांव में एक भी स्कूल नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय कर विद्यालय जाते हैं. गांव तक पहुंचने के लिए एक सड़क तक नहीं है. जिस इस कारण अधिकारी और पदाधिकारी भी गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें- यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे



लालटेन की रोशनी में पढ़ाई
आजादी के बाद भी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. इन ग्रामीणों का दुर्भाग्य है कि डिजिटल इंडिया के जमाने में रहकर घर में बिजली नहीं पहुंची. बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इससे सरकार की पोल भी खुल रही है. शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है. गांव की महिलाएं बताती हैं कि चिमनी और लालटेन के सहारे जीवन यापन करना अब मुश्किल हो गया है. गर्मी और बारिश में बहुत दिक्कत होती है.

nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
गांव का कच्चा रास्ता


नहीं मिल रहा पोषाहार योजना का लाभ
गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले पोषाहार योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता. इस कारण गांव के बच्चे भी कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. यहां के ग्रामीण खेती के अलावा पत्थर तोड़कर अपना जीवन यापन करते हैं. उनका कहना है कि सरकार की ओर से भले ही कागजों पर उनके लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि अनुसूचित जातियों को धरातल पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
बिना बिजली के पढ़ाई करते बच्चे
बिचोलिये खा रहे पैसाग्रामीणों का कहना है कि उनके हिस्से से मिलने वाला लाभ बिचौलिये खा जा रहे हैं. गांव में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. इस संबंध में सिमरिया विधायक से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की समस्याओं को दूर किया जाएगा.
nawadih-village-of-chatra-deprived-from-basic-facilities
पेयजल के लिए मशक्कत करती महिलाएं
Last Updated : May 15, 2021, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.