ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 12, 2019, 5:46 PM IST

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

चतरा: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में सक्रिय राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एक्शन के मूड में है. इसको लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजीनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी कर दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया. पत्र में कहा गया है कि तय समयावधि के भीतर अगर बैनर और पोस्टर नहीं हटाए गए, तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन समझते हुए संबंधित पार्टियों व उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ आयोग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, जिला निर्वाचन शाखा द्वारा निर्देश जारी होते ही राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रतिनिधि भी हरकत में आ गए हैं. नगर परिषद के सहयोग से शहर व आसपास के इलाकों में लगाए गए बैनर, पोस्टर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है. ताकि किसी भी सूरत में आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो.

चतरा: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में सक्रिय राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एक्शन के मूड में है. इसको लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजीनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी कर दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया. पत्र में कहा गया है कि तय समयावधि के भीतर अगर बैनर और पोस्टर नहीं हटाए गए, तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन समझते हुए संबंधित पार्टियों व उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ आयोग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, जिला निर्वाचन शाखा द्वारा निर्देश जारी होते ही राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रतिनिधि भी हरकत में आ गए हैं. नगर परिषद के सहयोग से शहर व आसपास के इलाकों में लगाए गए बैनर, पोस्टर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है. ताकि किसी भी सूरत में आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो.

Intro:एक्शन में प्रशासन, टेंशन में पार्टी

चतरा : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में सक्रिय राजनीतिक पार्टियों व उनके कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एक्शन के मूड में है। उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजीनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के भीतर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी व गैरसरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि तय समयावधि के भीतर अगर बैनर व पोस्टर नहीं हटाए गए तो चुनाव आचार संहिता का उलंघन समझते हुए संबंधित पार्टियों व उसके प्रतिनिधियों के विरुद्ध आयोग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर जिला निर्वाचन शाखा द्वारा निर्देश जारी होते ही राजनीतिक पार्टियां व उसके प्रतिनिधि भी हरकत में आ गए हैं। नगर परिषद के सहयोग से शहर व आसपास के इलाकों में लगाए गए बैनर पोस्टर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि किसी भी सूरत में आयोग द्वारा लागू किये गए आदर्श आचार संहिता का उलंघन किसी भी सूरत में न हो सके। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि आयोग के निर्देशों का अक्षरसह अनुपालन करने का निर्देश पार्टी व कार्यकर्ताओं को जारी किया गया है। ताकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन व आयोग को परेशानी न हो।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.