चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक का मोबाइल उसके पॉकेट में ही फट गया. मोबाइल ब्लास्ट करने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का स्थानीय स्तर पर ही उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में अचानक फटा मोबाइल, घायल हुआ उपभोक्ता
जानकारी के अनुसार, भोला मिस्त्री अपने पॉकेट में मोबाइल रखकर अपना नामांकन कराने कॉलेज आ रहा था. इसी दौरान उसके पॉकेट में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया और उसमें आग लग गई. इस आग में युवक का एक पैर झुलस गया. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने युवक का कपड़ा उतरवा कर किसी तरह उसकी जान बचाई. युवक को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया.