चतरा: जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलित टाना भगत को अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो का साथ मिल गया है. टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करने झामुमो की केंद्रीय महासचिव सह जामा विधायक सीता सोरेन टंडवा पहुंचीं. इस दौरान एक दिवसीय दौरे पर जामा पहुंचीं विधायक ने थेथांगी गांव में आयोजित टाना भगत के जनसभा में शिरकत की.
'अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन'
मौके पर सीता सोरेन ने टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वाले टाना भगत को आज अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, अपने आप में ये बड़ी विडंबना है.
ये भी पढ़ें- मूर्तिकारों के चेहरे पर नहीं दिख रही दुर्गा पूजा की खुशी, सरकारी गाइडलाइन के आगे हैं मजबूर
'नकारात्मक कोशिशें नाकाम होंगी'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता पर काबिज हेमंत सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है. ऐसे में सरकार टाना भगत का हरसंभव मदद करेगी. सीता सोरेन ने कहा कि जमीन लेकर भी सीसीएल टाना भगतों को नौकरी और मुआवजा नहीं देना उसकी मनमाने रवैए को दर्शाता है. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में अगले चार सालों तक हेमंत सोरेन की ही सरकार रहेगी. विपक्षियों की सत्ता हासिल करने कि हर नकारात्मक कोशिशें नाकाम होंगी.