चतरा: सदर थाना पुलिस ने रक्सी बिरहोर टोला में पेड़ से झूलता एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गांव के ही सुनील बिरहोर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों के अनुसार सुनील की पत्नी विगत कई महीनों से सुनील को छोड़कर अपने मायके चौपारण में बच्चों के साथ रह रही है. इस बात को लेकर सुनील तनाव में था. कई बार उसने अपनी पत्नी को घर वापस लाने का भी प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं मान रही थी. इस बात को लेकर हतोत्साहित सुनील ने घर के सामने स्थित महुआ के पेड़ में लटक कर अपनी जान दे दी.
परिजनों ने बताया कि पत्नी के नहीं रहने के कारण सुनील इधर-उधर भटकता रहता था. आसपास के लोगों के घरों के सहारे उसका जीवन कट रहा था. थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.