ETV Bharat / state

छात्रा की पिटाई मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई, आक्रोशित महिलाओं ने स्कूल में जड़ा ताला - beating of schoolgirl

चतरा में पिछले दिनों छात्रा के खाना मांगने पर पिटाई मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने पर  महिलाएं आक्रोशित नजर आ रहीं है. उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर आरोपी को स्कूल से हटाने की मांग की है.

स्कूल में महिलाओं ने जड़ा ताला
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:57 PM IST

चतरा: शिक्षा कार्यालय से चंद दूरी पर संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भगवान दास में छात्रा की पिटाई के बाद पनपा विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. आरोपी शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर अड़ी आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है. जिससे न सिर्फ यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक गया है, बल्कि शिक्षा का मंदिर राजनीति का शिकार भी हो गया है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि भगवान दास स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा के द्वारा एक छात्रा की भोजन मांगने पर बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था. मामले में ग्रमीणों ने आरोपी शिक्षकों को विद्यालय से हटाने के लिए शिक्षा अधिकारियों से मांग की थी.

ये भी पढ़ें- सरायकेला मॉब लिंचिंग: पिटाई के बाद तनाव में था तबरेज, हार्ट अटैक से हुई मौत

उपायुक्त ने भी मामले में नहीं की कार्रवाई
ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी की थी. इसके बाद भी जिला शिक्षा कार्यालय से आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होता देख महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी. न तो शिक्षिका को विद्यालय से हटाया गया और न ही उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसके बाद अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल खुलवाने का दिया निर्देश
महिलाओं का कहना है कि जब तक बच्चों के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक ताला नहीं खुलेगा. इधर विद्यालय में तालाबंदी के मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय जा कर अविलंब विवाद का निष्पादन करते हुए विद्यालय का ताला खुलवाने का निर्देश दिया. मामले में डीएसई ने कहा है कि विद्यालय में पनपे विवाद का पटाक्षेप अभिलंब करते हुए शिक्षा व्यवस्था सुचारू किया जाएगा.

चतरा: शिक्षा कार्यालय से चंद दूरी पर संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भगवान दास में छात्रा की पिटाई के बाद पनपा विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. आरोपी शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर अड़ी आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है. जिससे न सिर्फ यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक गया है, बल्कि शिक्षा का मंदिर राजनीति का शिकार भी हो गया है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि भगवान दास स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा के द्वारा एक छात्रा की भोजन मांगने पर बेरहमी से पिटाई की गई थी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था. मामले में ग्रमीणों ने आरोपी शिक्षकों को विद्यालय से हटाने के लिए शिक्षा अधिकारियों से मांग की थी.

ये भी पढ़ें- सरायकेला मॉब लिंचिंग: पिटाई के बाद तनाव में था तबरेज, हार्ट अटैक से हुई मौत

उपायुक्त ने भी मामले में नहीं की कार्रवाई
ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी की थी. इसके बाद भी जिला शिक्षा कार्यालय से आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होता देख महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी. न तो शिक्षिका को विद्यालय से हटाया गया और न ही उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसके बाद अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल खुलवाने का दिया निर्देश
महिलाओं का कहना है कि जब तक बच्चों के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक ताला नहीं खुलेगा. इधर विद्यालय में तालाबंदी के मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय जा कर अविलंब विवाद का निष्पादन करते हुए विद्यालय का ताला खुलवाने का निर्देश दिया. मामले में डीएसई ने कहा है कि विद्यालय में पनपे विवाद का पटाक्षेप अभिलंब करते हुए शिक्षा व्यवस्था सुचारू किया जाएगा.

Intro:चतरा : शिक्षा कार्यालय से चंद दूरी पर संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भगवानदास में छात्रा की पिटाई के बाद पनपा विवाद तूल पकड़ चुका है। आरोपी शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर अड़ी आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है। जिससे न सिर्फ यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक गया है बल्कि शिक्षा का यह पाक मंदिर राजनीति का शिकार भी हो गया है। विद्यालय बंद होने से स्कूली बच्चे पढ़ाई से वंचित होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षक घर में आराम फरमा रहे हैं।

बाईट : भारती देवी - आक्रोशित ग्रामीण महिला।


Body:गौरतलब है कि भगवान दास स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा के द्वारा एक छात्रा की मध्यान भोजन मांगने पर बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था। साथ ही आरोपी शिक्षिका को विद्यालय से अभिलंब हटाते हुए कार्रवाई की मांग शिक्षा अधिकारियों से किया था। ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी की थी। इसके बाद भी जिला शिक्षा कार्यालय से आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध कुछ कार्रवाई नहीं होता देख महिलाओं ने इंसाफ के लिए उपायुक्त के कार्यालय का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी। ना तो शिक्षिका को विद्यालय से हटाया गया और नहीं उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसके बाद अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित महिलाओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। महिलाओं का कहना है कि जब तक बच्चों के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक ताला नहीं खुलेगा।

इधर विद्यालय में तालाबंदी के मामले को जिला शिक्षा अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय जा कर अविलंब विवाद का निष्पादन करते हुए विद्यालय का ताला खुलवाने का निर्देश दिया। डीएसई ने कहा है कि विद्यालय में पनपे विवाद का पटाक्षेप अभिलंब करते हुए शिक्षा व्यवस्था सुचारू किया जाएगा।

बाईट : जितेंद्र सिंहा - जिला शिक्षा पदाधिकारी।


Conclusion:गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर पूर्णिमा कुमारी के अलावे एक अन्य पारा शिक्षिका का प्रति नियोजन विद्यालय में किया गया है। लेकिन जब से उस शिक्षिका ने विद्यालय में योगदान दिया है यह राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गया है। ग्रामीणों ने दोनों शिक्षिकाओं को विद्यालय से हटाने की मांग की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.