ETV Bharat / state

चतरा में वाहन चेकिंग के दौरान 12 लाख रुपये का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:06 PM IST

चतरा में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 12 लाख रुपये के गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है.

large-consignment-of-ganja-seized-in-chatra
चतरा में वाहन चेकिंग

चतरा: जिले में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं. करीब 12 लाख रुपये के अवैध गांजा के खेप के साथ पटना के पांच तस्करों को चतरा में गिरफ्तार किया गया हैं. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम को कामयाबी हाथ लगी हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 1 क्विंटल 7 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा और विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल व तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो और जाईलो गाड़ी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:- कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता: हंटरगंज बीडीओ अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों को पकड़ा. मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि तस्करों के द्वारा बोलेरो के छत में गुप्त तहखाना बनाकर उड़ीसा से तस्करी के लिए गांजा की खेप पटना के दानापुर और फतुहा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर स्थित चतरा-डोभी मुख्यमार्ग के तड़बनवा इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खेप के साथ सभी तस्करों को पकड़ा गया.

देखें वीडियो

बिहार के रहने वाले हैं तस्कर: गिरफ्तार सभी तस्कर पटना के दानापुर और फतुहा के अलावे पटना सिटी के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय व जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान गिरोह में शामिल तीन अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलायी जा रही है. जल्द ही सभी फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

चतरा: जिले में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं. करीब 12 लाख रुपये के अवैध गांजा के खेप के साथ पटना के पांच तस्करों को चतरा में गिरफ्तार किया गया हैं. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम को कामयाबी हाथ लगी हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 1 क्विंटल 7 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा और विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल व तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो और जाईलो गाड़ी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:- कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता: हंटरगंज बीडीओ अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों को पकड़ा. मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि तस्करों के द्वारा बोलेरो के छत में गुप्त तहखाना बनाकर उड़ीसा से तस्करी के लिए गांजा की खेप पटना के दानापुर और फतुहा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर स्थित चतरा-डोभी मुख्यमार्ग के तड़बनवा इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खेप के साथ सभी तस्करों को पकड़ा गया.

देखें वीडियो

बिहार के रहने वाले हैं तस्कर: गिरफ्तार सभी तस्कर पटना के दानापुर और फतुहा के अलावे पटना सिटी के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय व जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान गिरोह में शामिल तीन अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलायी जा रही है. जल्द ही सभी फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.