चतरा: विधानसभा चुनाव से पहले जिला पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के बनियाबांध में नक्सलियों के विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से सड़क में छिपाकर रखे लैंडमाइंस और विस्फोटक को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है. एसपी अखिलेश वी वारियर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम को सफलता हाथ लगी है.
कारतूस बनाने की योजना में थे नक्सली
जानकारी के अनुसार चतरा एसपी अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के बनिया बांध मुख्य सड़क के किनारे लैंडमाइंस और देसी बंदूक की गोली बनाने में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक को छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार बिहार-झारखंड सीमा पर सक्रिय नक्सली इस विस्फोटक का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और पेट्रोलिंग पर निकलने वाले सुरक्षाबलों को निशाना बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
जंगल में ही किया गया निष्क्रिय
सुरक्षाबलों को मिले लैंडमाइंस का वजन करीब 20 किलो था. पुलिस ने बरामद लैंडमाइंस को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. बताया जा रहा है कि इसके लिए हजारीबाग से बम निरोधक दस्ते को जंगल में बुलाया गया था. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गई है. इससे पहले दो नवंबर को चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का एरिया कमांडर सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था.