चतरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा में शिरकत करने चतरा के इटखोरी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला.
'गांधी परिवार ने देश को धोखा दिया'
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने देश को धोखा देकर चूना लगाने का काम किया है. भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकवाद प्रभावित राज्यों में धारा 370 और 35A के सहारे लोगों के अधिकारों का हनन किया है, बल्कि गरीब और मुजलिमों के अधिकारों को कुचलकर गलत तरीके से देश की सत्ता पर काबिज होने का असफल प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: 4 IED बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम
कांग्रेस पर हमला
नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने वहां निवास करने वाले आम लोगों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाया, बल्कि वहां आम और खास के बीच बन चुकी खाई को भी पाटने का काम किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को यह नागवार गुजर रही है. वह लोग देश को एक सूत्र में बांधने के बजाय खंड-खंड विखंडित करने पर तुले हैं.
'पीएम मोदी की हाथ को मजबूत करने वाले एमपी भाग्यशाली'
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने वाले वह तमाम सांसद भाग्यशाली हैं, जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बटन दबाया है. जम्मू-कश्मीर में कोई ट्राइबल सीट नहीं है. 70 साल से वहां सीमित लोग शासन कर रहे थे. लेकिन मोदी कैबिनेट ने विधानसभा क्षेत्र के पुनरीक्षण में एससी/एसटी सीट का भी प्रावधान लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम
'राज्यों में विकास की गंगा बहेगी'
उन्होंने कहा कि तीन सौ से ज्यादा सीटें लोकसभा में मिली तो तीन तलाक कानून को समाप्त कर भाजपा सरकार ने घोषणाओं को धरातल पर उतारा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलती है तो राज्यों में विकास की गंगा बहेगी.
'अधिकार दिलाने का काम किया'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक बन चुके धारा 370 व 35a को हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कोढ़ से छुटकारा दिलाया है, बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर देश की आधी आबादी को भी उनका अधिकार दिलाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
सीएम ने की मां भद्रकाली मंदिर में पूजा
इधर, सीएम रघुवर दास भी इटखोरी पहुंचे थे. इटखोरी पहुंचकर वे मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तुरंत रांची लौट गए थे. उनके जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.