ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- गांधी परिवार ने देश को लगाया चूना - सीएम रघुवर दास

चतरा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने देश को धोखा देकर चूना लगाने का काम किया है.

बीजेपी की विजय संकल्प सभा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:21 PM IST

चतरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा में शिरकत करने चतरा के इटखोरी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी की विजय संकल्प सभा

'गांधी परिवार ने देश को धोखा दिया'
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने देश को धोखा देकर चूना लगाने का काम किया है. भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकवाद प्रभावित राज्यों में धारा 370 और 35A के सहारे लोगों के अधिकारों का हनन किया है, बल्कि गरीब और मुजलिमों के अधिकारों को कुचलकर गलत तरीके से देश की सत्ता पर काबिज होने का असफल प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: 4 IED बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

कांग्रेस पर हमला
नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने वहां निवास करने वाले आम लोगों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाया, बल्कि वहां आम और खास के बीच बन चुकी खाई को भी पाटने का काम किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को यह नागवार गुजर रही है. वह लोग देश को एक सूत्र में बांधने के बजाय खंड-खंड विखंडित करने पर तुले हैं.

'पीएम मोदी की हाथ को मजबूत करने वाले एमपी भाग्यशाली'
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने वाले वह तमाम सांसद भाग्यशाली हैं, जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बटन दबाया है. जम्मू-कश्मीर में कोई ट्राइबल सीट नहीं है. 70 साल से वहां सीमित लोग शासन कर रहे थे. लेकिन मोदी कैबिनेट ने विधानसभा क्षेत्र के पुनरीक्षण में एससी/एसटी सीट का भी प्रावधान लागू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम

'राज्यों में विकास की गंगा बहेगी'
उन्होंने कहा कि तीन सौ से ज्यादा सीटें लोकसभा में मिली तो तीन तलाक कानून को समाप्त कर भाजपा सरकार ने घोषणाओं को धरातल पर उतारा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलती है तो राज्यों में विकास की गंगा बहेगी.

'अधिकार दिलाने का काम किया'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक बन चुके धारा 370 व 35a को हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कोढ़ से छुटकारा दिलाया है, बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर देश की आधी आबादी को भी उनका अधिकार दिलाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग

सीएम ने की मां भद्रकाली मंदिर में पूजा
इधर, सीएम रघुवर दास भी इटखोरी पहुंचे थे. इटखोरी पहुंचकर वे मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तुरंत रांची लौट गए थे. उनके जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

चतरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा में शिरकत करने चतरा के इटखोरी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी की विजय संकल्प सभा

'गांधी परिवार ने देश को धोखा दिया'
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने देश को धोखा देकर चूना लगाने का काम किया है. भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकवाद प्रभावित राज्यों में धारा 370 और 35A के सहारे लोगों के अधिकारों का हनन किया है, बल्कि गरीब और मुजलिमों के अधिकारों को कुचलकर गलत तरीके से देश की सत्ता पर काबिज होने का असफल प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: 4 IED बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

कांग्रेस पर हमला
नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने वहां निवास करने वाले आम लोगों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाया, बल्कि वहां आम और खास के बीच बन चुकी खाई को भी पाटने का काम किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को यह नागवार गुजर रही है. वह लोग देश को एक सूत्र में बांधने के बजाय खंड-खंड विखंडित करने पर तुले हैं.

'पीएम मोदी की हाथ को मजबूत करने वाले एमपी भाग्यशाली'
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने वाले वह तमाम सांसद भाग्यशाली हैं, जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बटन दबाया है. जम्मू-कश्मीर में कोई ट्राइबल सीट नहीं है. 70 साल से वहां सीमित लोग शासन कर रहे थे. लेकिन मोदी कैबिनेट ने विधानसभा क्षेत्र के पुनरीक्षण में एससी/एसटी सीट का भी प्रावधान लागू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम

'राज्यों में विकास की गंगा बहेगी'
उन्होंने कहा कि तीन सौ से ज्यादा सीटें लोकसभा में मिली तो तीन तलाक कानून को समाप्त कर भाजपा सरकार ने घोषणाओं को धरातल पर उतारा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलती है तो राज्यों में विकास की गंगा बहेगी.

'अधिकार दिलाने का काम किया'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक बन चुके धारा 370 व 35a को हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कोढ़ से छुटकारा दिलाया है, बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर देश की आधी आबादी को भी उनका अधिकार दिलाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग

सीएम ने की मां भद्रकाली मंदिर में पूजा
इधर, सीएम रघुवर दास भी इटखोरी पहुंचे थे. इटखोरी पहुंचकर वे मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तुरंत रांची लौट गए थे. उनके जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Intro:चतरा : आगामी विधानसभा चुनाव को ले भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में शिरकत करने चतरा के इटखोरी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने देश को धोखा देकर चूना लगाने का काम किया है। भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तीन सदस्यों ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकवाद प्रभावित राज्यों में धारा 370 और 35a के सहारे लोगों के अधिकारों का हनन किया है। बल्कि गरीब और मुजलिमों के अधिकारों को कुचलकर गलत तरीके से देश की सत्ता पर काबिज होने का असफल प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा कर केंद्र की मोदी सरकार ने वहां निवास करने वाले आम लोगों को ना सिर्फ उनका अधिकार दिलाया बल्कि वहां आम और खास के बीच बन चुकी खाई को भी पाटने का काम किया है। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी को यह नागवार गुजर रही है। वह लोग देश को एक सूत्र में बांधने के बजाय खंड खंड विखंडित करने पर तुले हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने वाले वह तमाम सांसद भाग्यशाली हैं जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बटन दबाया है। कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोई ट्राईबल सीट नहीं है। 70 साल से वहां सीमित लोग शासन कर रहे थे। लेकिन मोदी कैबिनेट ने विधानसभा क्षेत्र के पुनरीक्षण में एससी एसटी सीट का भी प्रावधान लागू कर दिया है। अब पश्चिमी पाकिस्तान से आने वाले लोग भी जम्मू-कश्मीर में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर में बाल्मीकि भाई जो अपने अधिकारों से वंचित थे मोदी सरकार ने उनके उन्हें उनका अधिकार दिलाया है। जिससे यह स्पष्ट होती है कि भाजपा देश के लोगों के बीच भेदभाव नहीं देखना चाहती। उन्होंने कहा कि तीन सौ से ज्यादा सीटें लोकसभा में मिली तो तीन तलाक कानून को समाप्त कर भाजपा सरकार ने घोषणाओं को धरातल पर उतारा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलती है तो राज्यों में विकास की गंगा बहेगी।

बाईट : जेपी नड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा।
बाईट : अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री।


Body:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक बन चुके धारा 370 व 35a को हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है। मोदी सरकार ने न सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कोढ़ से छुटकारा दिलाया है, बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर देश की आधी आबादी को भी उनका अधिकार दिलाने का काम किया है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब जनता की बारी है, सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों का प्रमाण पत्र उन्हें अपने मताधिकार से देना है।


Conclusion:भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, शिक्षा मंत्री नीरा यादव के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व अन्य विधायक कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने इटखोरी पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम में तय सीमा से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे नेताओं ने सिर्फ मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेता कार्यकर्ताओं से समय अभाव के कारण संवाद नहीं कर पाए। जिससे कार्यकर्ताओं में थोड़ी निराशा देखी गई। हालांकि इटखोरी पहुंचकर मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास तुरंत रांची लौट गए थे। उनके जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.