ETV Bharat / state

दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, राज्य सरकार कर रही लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन

चतरा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में लचर विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर संवैधानिक ढांचे को खत्म करने का प्रयास कर रही है.

jharkhand bjp president deepak prakash targeted hemant government in chatra
दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:27 PM IST

चतरा: दो दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने एक बार फिर प्रदेश की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्याओं को ले राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर संवैधानिक ढांचे को खत्म करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में किसी भी सांसद-विधायक की बात नहीं सुनी जा रही है. सत्ताधारी दलों के सांसदों और विधायकों का भी यही हाल है, वह असहाय हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. स्थिति भयावह है और भय के वातावरण में राज्य की सवा तीन करोड़ जनता जीने को विवश है. 13 महीने के हेमंत सरकार के अल्प कार्यकाल में प्रदेश में नक्सली खुलेआम तांडव मचा रहे हैं, पूरी तरह से जंगल राज स्थापित हो चुका है.

'हेमंत सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त'

हेमंत सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय बिचौलिया प्रधान राज्य बन चुका है, यहां पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चला रही है. उन्होंने कहा है कि पैसे के लिए विधवा विलाप करने वाली हेमंत सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग का इतिहास रचने पर आमादा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इसी वजह से आज प्रदेश में आदिवासी और अनुसूचित जाति की बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. 1 साल में 13सौ से अधिक बहन-बेटियों के साथ बेखौफ दरिंदों दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया है. दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. आदिवासियों और अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के नाम पर वोट हासिल कर सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार आदिवासी और अनुसूचित जाति, जनजाति विरोधी है.

इसे भी पढ़ें- 18 साल बाद भी नहीं मिला शहीद को सम्मान, मुफलिसी में जिंदगी जीने को मजबूर है परिवार

'किसान विरोधी काम कर रही हेमंत सरकार'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी कार्य करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खेती के दौरान यूरिया की कालाबाजारी हुई, जब जरूरत से ज्यादा पैसे लगाकर किसानों ने खेती की तो आज धान क्रय केंद्रों पर बिचौलिए हावी हैं. सरकार पैक्सों की मॉनिटरिंग में पूरी तरह विफल हो चुकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में घोटालों की इतिहास रची जा रही है. कोरोना काल में गरीबों के पैसे से पीपीई किट घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता कोयलांचल में विस्थापन के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने राजनीति करने के बजाय रैयतों को उचित मुआवजा और पैकेज देने की अपील की है.

इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चतरा में भाजपा शासनकाल में बने पावर ग्रिड को शुरू करने में सरकार पर दिलचस्पी नहीं दिखाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की इसी उदासीन रवैया के कारण चतरा की लाइफलाइन कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग आज दुर्दशा का दंश झेल रहा है. एनएच के जीर्णोद्धार की दिशा में भी राज्य सरकार कदम बढ़ाने से प्रयास कर रही है, जिससे जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली मिले इसे लेकर प्रदेश भाजपा आंदोलन करेगी.

चतरा: दो दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने एक बार फिर प्रदेश की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्याओं को ले राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर संवैधानिक ढांचे को खत्म करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में किसी भी सांसद-विधायक की बात नहीं सुनी जा रही है. सत्ताधारी दलों के सांसदों और विधायकों का भी यही हाल है, वह असहाय हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. स्थिति भयावह है और भय के वातावरण में राज्य की सवा तीन करोड़ जनता जीने को विवश है. 13 महीने के हेमंत सरकार के अल्प कार्यकाल में प्रदेश में नक्सली खुलेआम तांडव मचा रहे हैं, पूरी तरह से जंगल राज स्थापित हो चुका है.

'हेमंत सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त'

हेमंत सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय बिचौलिया प्रधान राज्य बन चुका है, यहां पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चला रही है. उन्होंने कहा है कि पैसे के लिए विधवा विलाप करने वाली हेमंत सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग का इतिहास रचने पर आमादा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इसी वजह से आज प्रदेश में आदिवासी और अनुसूचित जाति की बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. 1 साल में 13सौ से अधिक बहन-बेटियों के साथ बेखौफ दरिंदों दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया है. दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. आदिवासियों और अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के नाम पर वोट हासिल कर सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार आदिवासी और अनुसूचित जाति, जनजाति विरोधी है.

इसे भी पढ़ें- 18 साल बाद भी नहीं मिला शहीद को सम्मान, मुफलिसी में जिंदगी जीने को मजबूर है परिवार

'किसान विरोधी काम कर रही हेमंत सरकार'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी कार्य करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खेती के दौरान यूरिया की कालाबाजारी हुई, जब जरूरत से ज्यादा पैसे लगाकर किसानों ने खेती की तो आज धान क्रय केंद्रों पर बिचौलिए हावी हैं. सरकार पैक्सों की मॉनिटरिंग में पूरी तरह विफल हो चुकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में घोटालों की इतिहास रची जा रही है. कोरोना काल में गरीबों के पैसे से पीपीई किट घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता कोयलांचल में विस्थापन के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने राजनीति करने के बजाय रैयतों को उचित मुआवजा और पैकेज देने की अपील की है.

इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चतरा में भाजपा शासनकाल में बने पावर ग्रिड को शुरू करने में सरकार पर दिलचस्पी नहीं दिखाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की इसी उदासीन रवैया के कारण चतरा की लाइफलाइन कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग आज दुर्दशा का दंश झेल रहा है. एनएच के जीर्णोद्धार की दिशा में भी राज्य सरकार कदम बढ़ाने से प्रयास कर रही है, जिससे जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली मिले इसे लेकर प्रदेश भाजपा आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.