चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के मुर्वे ग्राम स्थित पत्थर कुदवा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लकड़बग्घे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेंजर उमेश प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लकड़बग्घे के शव को अपने कब्जे में कर परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया.
ये भी पढ़ें: झारखंड उपचुनावः आरजेडी ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, प्रचार के लिए पदाधिकारियों को दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार, एक जंगली लकड़बग्घा जंगल से भटकते हुए मुर्वे ग्राम के पास मुख्य सड़क पर पहुंच गया, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. लकड़बग्घे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, वाहन मौके पर से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेंजर उमेश प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लकड़बग्घे के शव को अपने कब्जे में कर परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. उन्होंने बताया कि वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए वन विभाग कई प्रकार की योजनाएं चला रही है, लेकिन यह लकड़बग्घा आपने झुंड से भटककर सड़क पर आ गया था जो कि वाहन की चपेट में आ गया.