चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सनकी पति के द्वारा मामूली विवाद को लेकर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सभी संभावित स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चला रही है.
बता दें कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गुरिया गांव निवासी शिवचरण भारती ने अपनी पत्नी मीरा देवी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पति गांव छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार देवचरण कि उसकी पत्नी से मामूली घरेलू मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिससे गुस्साए शराब के नशे में धुत सनकी शिवचरण ने घर में रखे लाठी-डंडे से अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. वह भी इस कदर की जब तक पड़ोसी उसे मौके से उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- शहीद संतोष गोप का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी शिवचरण की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस सभी संभावित स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चला रही है.