चतरा: थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे अनुसूचित जाति के सुजीत और प्रीति को नई जिंदगी मिलेगी. ईटीवी भारत ने मौत के मुंहाने खड़े 2 मासूमों के इलाज में अपना सब कुछ बेच चुके बेबस पिता की खबर को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद चतरा डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है.
डीसी के निर्देश पर रेडक्रॉस और ब्लड बैंक की संयुक्त टीम ने सिमरिया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित सलगी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने मासूम बच्चों को प्रतिमाह मुफ्त ब्लड उपलब्ध कराने और उनके पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने की बात कही है.
रेड क्रॉस के सदस्य स्नेह राज ने कहा की थैलेसीमिया रोग से पीड़ित दोनों बच्चों का ना सिर्फ मुफ्त उपचार होगा बल्कि राज्य सरकार द्वारा रांची में स्थापित थैलेसीमिया स्पेशिलिटी केयर सेंटर में उनका निबंधन भी कराया जाएगा, ताकि भविष्य में भी ना सिर्फ बच्चों का समुचित उपचार हो सके बल्कि उनके माता-पिता को भी राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिलता रहे. पीड़ित परिवार ने भी ईटीवी भारत की टीम को गरीब की आवाज बनने के लिए धन्यवाद दिया है.