चतरा : अपराधियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 7.65 बोर की दो देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 28 जिंदा कारतूस, 315 बोर की 5 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों का 7 मोबाइल, मोटरसाइकिल और लेवी का 11 हजार 150 रुपया नकद बरामद किया गया.
ये भी पढे़ं- आदिवासी कल्याण मंत्रालय को मिला बेस्ट मंत्रालय का अवार्ड, केद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ऑनलाइन मिला सम्मान
विभिन्न नक्सली संगठनों और आपराधिक गिरोहों के लिए ये अपराधी कोयलांचल में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी टंडवा थाना क्षेत्र के बाली इलाके से हुई, एसपी ने इस बात की पुष्टि की है.