चतरा: एक ओर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट पटाखों के कम से कम इस्तेमाल की हर दिवाली पर निर्देश देती है तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए बम भी खुलेआम बिकते रहते हैं. इससे न केवल प्रदूषण का खतरा ही है बल्कि कई बार इन पटाखों के दुकानों में आग लगने से कई दुर्घटनाएं भी हो जाती है. ऐसा ही एक हादसा हुआ जिले के इटखोरी प्रखंड के चौक पर स्थित पटाखा बाजार में, जहां आग लगने से भगदड़ मच गई.
बाजार में फैली दहशत
पटाखे की दुकान में आग लगने पर धमाकों की तेज आवाज से पूरा बाजार दहल गया. कई किलोमीटर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बाजार में भी भगदड़ मच गई. इस भीषण आग से डरकर दुकानदार और ग्राहक भाग खड़े हुए. पटाखे दुकान में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से आग बुझाने में देरी हुई. बाद में सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस आई. तकरीबन एक घंटे बाद आग बुझाई जा सकी.
ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को प्रिय है नई धान की बाली और कमल के फूल, 50 साल बाद बन रहा है शुभ संयोग
आग लगने के कारणों का नहीं हो सका है खुलासा
बता दें कि इटखोरी चौक पर हर साल पटाखा बाजार लगता है. दीपावली होने के कारण बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक आए हुए थे लेकिन इस घटना से सबको दहशत में डाल दिया. जानकारी के अनुसार संतोष गोस्वामी के पटाखे की दुकान में अचानक आग लगी. इस आग में उसके लाखों रुपए बर्बाद हो गए. हालांकि आग कैसी लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.