ETV Bharat / state

चतरा सदर अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, लाखों रुपये की दवाइयां और उपकरण जलकर नष्ट - fire in labor room of sadar hospital

चतरा सदर अस्पताल के लेबर रूम मे आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां और उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

Fire in labor room of Sadar Hospital
सदर अस्पताल में आग
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 2:08 PM IST

चतरा: सदर अस्पताल के लेबर रूम में आग लगने से लाखों रुपये की दवाई और कई महत्वपूर्ण उपकर जलकर बर्बाद हो गए हैं. पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग पर काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें- खून की कमी के चलते हुई महिला की मौत, अंधविश्वास की आड़ में घंटों चलता रहा जिंदा करने का खेल

टल गया बड़ा हादसा

मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक आग लगने की जानकारी उन लोगों को तब मिला जब लेबर रूम से धुआं निकलना शुरू हो गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को पूरी घटना की सूचना दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. लोगों के अनुसार लेबर रूम में हमेशा मरीज और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते हैं ऐसे में इस रूम में आग लगने से किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

शॉर्ट सर्किट से आग

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि अगलगी की इस घटना पर संदेह भी जताया जा रहा है. बताया जाता है कि इससे पूर्व भी इस अस्पताल के लेबर रूम में आगलगी की घटना हो चुकी है जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम की झुलसकर मौत के बाद काफी बवाल हुआ था और कई स्वास्थ्यकर्मियों पर साजिश का आरोप लगा था, जिसमें कई कर्मियों को जेल तक जाना पड़ा था. ऐसे में आगलगी की ताजा घटना कैसे हुई और इसके पीछे सही कारण क्या है ये जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा.

चतरा: सदर अस्पताल के लेबर रूम में आग लगने से लाखों रुपये की दवाई और कई महत्वपूर्ण उपकर जलकर बर्बाद हो गए हैं. पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग पर काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें- खून की कमी के चलते हुई महिला की मौत, अंधविश्वास की आड़ में घंटों चलता रहा जिंदा करने का खेल

टल गया बड़ा हादसा

मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक आग लगने की जानकारी उन लोगों को तब मिला जब लेबर रूम से धुआं निकलना शुरू हो गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को पूरी घटना की सूचना दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. लोगों के अनुसार लेबर रूम में हमेशा मरीज और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते हैं ऐसे में इस रूम में आग लगने से किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

शॉर्ट सर्किट से आग

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि अगलगी की इस घटना पर संदेह भी जताया जा रहा है. बताया जाता है कि इससे पूर्व भी इस अस्पताल के लेबर रूम में आगलगी की घटना हो चुकी है जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम की झुलसकर मौत के बाद काफी बवाल हुआ था और कई स्वास्थ्यकर्मियों पर साजिश का आरोप लगा था, जिसमें कई कर्मियों को जेल तक जाना पड़ा था. ऐसे में आगलगी की ताजा घटना कैसे हुई और इसके पीछे सही कारण क्या है ये जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.