चतरा: जिले के गुदड़ी बाजार स्थित संतन केशरी के किराना दुकान और दो मंजिला मकान में अहले सुबह तीन बजे आग लग गई. जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. इस घटना में घर में सोए 94 वर्षीय वृद्ध की दम घूटने से मौत हो गई. वहीं सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर ने बगल के कमरे में सो रही बच्ची की जान बचाई. दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें: तीन छोटे दुकानों में लगी आग, असामाजिक तत्वों की हो सकती है करतूत
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गई. साथ ही आग में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई. इस दौरान फायर ब्रिगेड की सीढ़ियों के सहारे एएसआई शशिकांत ठाकुर ने आग की लपटों के बीच बेहोशी की हालत में पड़ी बच्ची को बाहर निकाला. बच्ची को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिये हजारीबाग रेफर कर दिया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चतरा पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राकेश रंजन, एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने स्थिति पर नजर बनाए रखा. मौजूद लोगों ने बताया कि घर के निचले तल्ले में अशोक साव का किराना दुकान और हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी है. जबकि ऊपर तल्ले में अशोक साहू का परिवार रहता है. निचले तल्ले के दुकान और गलियारे में आग लगने के कारण घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल सका, लेकिन किसी तरह घर के कुछ लोग छत के सहारे दूसरे घरों में जाने में सफल रहे.