चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में संचालित पिपरवार परियोजना में कार्यरत इंजीनियर रतुल दास ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इंजीनियर के शव को उनके परियोजना स्थित सी टाइप क्वार्टर के बाथरूम से दरवाजा तोड़कर बरामद किया गया. रतुल दास परियोजना के विद्युत और यांत्रिक विभाग में कार्यरत थे. वे कोलकाता के हावड़ा के रहनेवाले हैं और क्वार्टर में अकेले रहते थे.
कोलकाता के रहनेवाले थे रतुल दास
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि सुबह से रतुल का फोन लगातार रिंग जा रहा है, लेकिन वे रिस्पांस नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस उनके क्वार्टर के पास पहुंची तो क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद मिला.
ये भी पढ़ें- पलामू में कोरोना के 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, देसी नुस्खों से किया गया इलाज
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, जिसके बाद पीछे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और बाथरूम से उनका शव बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इंजीनियर ने खुद बिजली की तार से अपना हाथ और पैर बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.