चतरा: जिले में इन दिनों पागल कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. इनके खौफ से शहरवासी दहशत में हैं. मात्र तीन दिनों में कुत्तों ने 70 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
कुत्तों का आतंक
वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी महीने में 162 लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है. अब तो स्थिति ऐसी है कि लोग राह चलने में भी घबराने लगे हैं. आलम ये है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल और बाहर खेलने तक नहीं जाने दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तीन दिनों में 7 की मौत से सहमा गिरिडीह, दो की हालत गंभीर
सबसे ज्यादा शिकार बच्चे
बता दें कि कुत्तों ने सबसे अधिक अपना शिकार 5 से 14 साल तक के बच्चों को ही बनाया है. पागल कुत्ता इंसान के साथ-साथ बकरी को भी काट रहे हैं. इसका सबसे अधिक आतंक केशरी चौक से लेकर समाहरणालय तक जाने वाली सड़क पर है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 16 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
दहशत का माहौल
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को इंजेक्शन और दवा दी जा रही है. पीड़ितों का कहना है कि पूरे सिमरिया में दहशत का माहौल है. नगर पालिका भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही.