चतरा: जिले में पत्रकारों पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिमरिया प्रखंड का है. जहां एक समाचार पत्र के युवा पत्रकार पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. पत्रकार अशोक कुमार खबर कवरेज करने सबानो गांव गए हुए थे. इसी बीच अचानक गांव के ही कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई कर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पत्रकार बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सिमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्रकार पर जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार, पत्रकार अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि सबानो गांव में बन रहे जल मीनार को दबंग तोड़ रहे हैं. वहीं अशोक कुमार जल मीनार को तोड़ते देख मौके की फोटो और वीडियो बनाने लगा. ऐसा करता देख दबंग उग्र होकर पत्रकार पर टूट पड़े और मारने पीटने लगे.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर मिला कोरोना से संक्रमित संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया रिम्स
जांच में जुटी पुलिस
दबंगों ने संवाददाता की पिटाई कर मोबाइल छीन कर फेंक दिया. कपड़े तक फाड़ डाले. उसके जेब से हमलावरों ने सात हजार रुपए भी छीन लिए. इधर, सिमरिया पुलिस घायल पत्रकार की लिखित बयान पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.