चतरा: मंगलवार से लापता युवक-युवती का शव टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा के जंगल से स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. युवक-युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृत युवक प्रमोद यादव पिता बालेश्वर यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम भगिया गांव का रहने वाला था.
युवक और युवती दोनों मंगलवार से लापता थे. घटना के बाद स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर लिया है. टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी ने बताया कि शव के अंत्यपरीक्षण के बाद मामले का उद्भेदन होगा. ये मामला हत्या का है या आत्महत्या से जुड़ा है.