ETV Bharat / state

इश्क में लिया रिस्क-पहुंचा सीधा जेल! पुलिस ने मोहब्बत में हुई साजिश से हटाया पर्दा - नाबालिग लड़की के साथ फरार युवक

चतरा में युवक गिरफ्तार हुआ है. लड़की के साथ फरार युवक के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने एक ऐसे राज से पर्दा हटाया है, जिसकी पटकथा इस प्रेमी जोड़े ने खुद लिखी थी. ये पूरा मामला पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का है.

crime-youth-conspired-with-girlfriend-to-kidnap-himself-in-chatra
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:12 PM IST

देखें वीडियो

चतरा: जिले में प्रेमी द्वारा अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. ये मामला पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां बादल कुमार साव ने पहले गांव की ही एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दूसरे समुदाय के शख्स ने किया किडनैप, फिरौती में मांगे दो लाख, पुलिस कर रही छापेमारी

लड़की के साथ फरार युवक गिरफ्तार होने पर मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के गायब होने पर परिजनों ने अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए पत्थलगड़ा थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई. हालांकि आरोपी के पिता के द्वारा भी अपने पुत्र के अपहरण की झूठी शिकायत थाना में दर्ज करायी गई थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस साजिश से पर्दा हटाया. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की के अपहरण की लिखित सूचना विगत 15 जून को प्राप्त हुई थी.

लड़की के परिजनों के शिकायत के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त बादल कुमार साव के विरुद्ध थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. जब लड़के के घर वालों से पूछताछ शुरू की. जिसमें परिजनों द्वारा नाबालिग को अगवा करने के आरोपों को निराधार बताया और अपने पुत्र बादल के भी अपहरण होने की जानकारी दी गयी

एसडीपीओ ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी के पिता द्वारा अपने बेटे को बचाने के नियत से लगातार पत्थलगड़ा थाना के अलावा वरीय अधिकारियों को पुत्र के अपहरण की झूठी सूचना देकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास भी किया जा रहा था. अनुसंधान के दौरान जांच टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बादल कुमार साव हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में है. जिसके बाद पत्थलगड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विष्णुगढ़ भेजा गया. जहां विष्णुगढ़ थाना की मदद से आरोपी बादल कुमार साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत नाबालिग लड़की को भी सकुशल मुक्त कर लिया.

आरोपी बादल कुमार साव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी ताकि कोई हम लोगों की खोजबीन नहीं कर सके. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद चतरा ले आई है. जहां दर्ज प्राथमिकी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल में डाल दिया गया है. वहीं नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंपा गया. बता दें कि इस जांच टीम में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसआई अंकित कुमार झा और आईआरबी के जवानों को शामिल किया गया.

देखें वीडियो

चतरा: जिले में प्रेमी द्वारा अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. ये मामला पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां बादल कुमार साव ने पहले गांव की ही एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दूसरे समुदाय के शख्स ने किया किडनैप, फिरौती में मांगे दो लाख, पुलिस कर रही छापेमारी

लड़की के साथ फरार युवक गिरफ्तार होने पर मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के गायब होने पर परिजनों ने अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए पत्थलगड़ा थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई. हालांकि आरोपी के पिता के द्वारा भी अपने पुत्र के अपहरण की झूठी शिकायत थाना में दर्ज करायी गई थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस साजिश से पर्दा हटाया. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की के अपहरण की लिखित सूचना विगत 15 जून को प्राप्त हुई थी.

लड़की के परिजनों के शिकायत के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त बादल कुमार साव के विरुद्ध थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. जब लड़के के घर वालों से पूछताछ शुरू की. जिसमें परिजनों द्वारा नाबालिग को अगवा करने के आरोपों को निराधार बताया और अपने पुत्र बादल के भी अपहरण होने की जानकारी दी गयी

एसडीपीओ ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी के पिता द्वारा अपने बेटे को बचाने के नियत से लगातार पत्थलगड़ा थाना के अलावा वरीय अधिकारियों को पुत्र के अपहरण की झूठी सूचना देकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास भी किया जा रहा था. अनुसंधान के दौरान जांच टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बादल कुमार साव हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में है. जिसके बाद पत्थलगड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विष्णुगढ़ भेजा गया. जहां विष्णुगढ़ थाना की मदद से आरोपी बादल कुमार साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत नाबालिग लड़की को भी सकुशल मुक्त कर लिया.

आरोपी बादल कुमार साव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी ताकि कोई हम लोगों की खोजबीन नहीं कर सके. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद चतरा ले आई है. जहां दर्ज प्राथमिकी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल में डाल दिया गया है. वहीं नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंपा गया. बता दें कि इस जांच टीम में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसआई अंकित कुमार झा और आईआरबी के जवानों को शामिल किया गया.

Last Updated : Jun 29, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.