चतरा: श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का सिमरिया दौरा विवादों में घिर गया है. सीसीएल की कोल परियोजनाओं में कार्यरत ट्रांसपोर्टर्स और वाहन मालिकों के बीच पनपे विवाद की मध्यस्थता कर पटाक्षेप करने पहुंचे श्रम मंत्री खुद विवादों में घिर गए हैं. इस दौरे के दौरान मंत्री पर उनकी ही पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने उपेक्षा का आरोप लगाया है.
आरजेडी के सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एनुल ने चतरा से आरजेडी विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव पर सिमरिया दौरे के दौरान प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य आरजेडी कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद मोहम्मद एनुल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें- बाहरी कंपनियों को नहीं आने दिया जाएगा झारखंड, यहां आकर वह लोगों का करेंगे शोषण: इरफान अंसारी
प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री और जिला अध्यक्ष पर सिमरिया दौरे के दौरान आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बजाए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने व उन्हें तरजीह देने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि मंत्री और जिला अध्यक्ष के इस बर्ताव से कार्यकर्ताओं के भावना को ठेस पहुंची है.