चतरा: लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन की प्रक्रिया जारी है. चतरा से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सिंह ने भी अपना नामाकंन भरा. प्रत्याशी सुनील सिंह के नामाकंन में शिरकत करने चतरा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने महागठबंधन को नकारा बताया.
सीएम ने कहा की 67 सालों तक देश को लूटने और भ्रष्टाचार फैलाने वाली पार्टियां आज वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने पर तुली हैं. इन पार्टियों के नेता खुद को गरीबों और विशेष जाति का मसीहा बताकर गंदी व नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चोरों और लुटेरों की पार्टियां आज महागठबंधन कर विकास के पहिए को रोकना चाहती है.
ये भी पढ़ें- JVM नेता प्रदीप यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर कविता के जरिए तंज, कहा- ये उनकी अपनी रचना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जनता जाग चुकी है. देश में नकारात्मक राजनीति करने वालों को अब लोग नकार देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में लालटेन पूरी तरह से बुझ चुका है. वंशवाद की राजनीति में मशगुल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कमल समृद्धि का प्रतीक है. ऐसे में विगत लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत इस बार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन की होगी. सीएम ने कहा कि चतरा, कोडरमा और रांची समेत सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत का परचम लहराएंगे.